उत्तराखंड: कर्नल कोठियाल होंगे मुख्यमंत्री पद के दावेदार, अरविन्द केजरीवाल ने किया एलान

उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। आम आदमी पार्टी (आप) पहली बार उत्‍तराखंड में अपनी किस्मत आजमाने जा रही है। आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपना सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कर्नल अजय कोठियाल को सीएम का चेहरा बनाया है।

उत्तराखंड के देहरादून में सीएम केजरीवाल ने कहा कि अजय कोठियाल को आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया जाए, ये वो शख्स हैं जिन्होंने फौज में रहकर देश सेवा की, जान की बाज़ी लगाकर पाकिस्तान और आतंकवादियों का सामना किया। उत्तराखंड के लोगों को ऐसे देशभक्त की ज़रूरत है।

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि उत्तराखंड को दुनिया के हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे। ठीक व्यवस्था की जाए तो जितने लोग आते हैं उससे 10 गुना अधिक लोग दर्शन करने आएंगे। इससे लोगों को रोज़गार मिलेगा। दिल्ली देश की प्रशासनिक राजधानी होगी, उत्तराखंड दुनिया के हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी होगी।

बता दें कि इससे पहले जब अरविंद केजरीवाल देहरादून आए थे तो उन्होंने उत्तराखंड वासियों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था, इसलिए इस बार भी यह उम्मीद जताई जा रही थी कि वो कोई बड़ी चुनावी घोषणा कर सकते हैं।

रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल की ख़ास बातें

अजय कोठियाल को ‘ऑपरेशन कोंगवतन’ के दौरान सात आतंकियों के मार गिराने के लिए ‘कीर्ति चक्र’ से सम्मानित किया गया था।

साल 2013 में उत्तराखंड में आई विनाशकारी सुनामी के बाद शुरू हुए निर्माण कार्यों और खासकर केदारनाथ पुनर्निर्माण में कर्नल अजय कोठियाल का नाम सबसे पहले आता है। केदारपुरी आज जिस दिव्य और भव्य स्वरूप में नजर आ रही है, उसका श्रेय सिर्फ कर्नल कोठियाल और उनके टीम को जाता है।