उत्तराखंड: उत्तरकाशी में भूकंप के झटकों से हिली धरती, 3.4 रही तीव्रता

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शनिवार तड़के भूकंप के झटके लगे, जिससे लोग दहशत में आ गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शनिवार सुबह उत्तरकाशी में उत्तराखंड के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूंकप से जानमाल से किसी को नुक्सान नहीं हुआ है।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूंकप का केंद्र उत्तरकाशी, उत्तराखंड, भारत से 23 किलोमीटर पूर्व में था। भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह के 1:28 बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया था।

उत्तरकाशी में भटवाड़ी डुण्डा, मनेरी, मानपुर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए । जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने जागरण समाचार को बताया कि भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नही है।

इससे पहले पिछले बुधवार को देश में दो जगहों पर भूकंप आ चूका था। तब राजस्थान का बीकानेर और लद्दाख का लेह भूकंप से हिल गया था, जो 5.3 की तेज़ गति से आया था।