NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा, यूपी से लड़ सकती है विधानसभा चुनाव

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया है। इस बात की पुष्टि राज्यपाल के सचिव बीके संत ने की है।

बीते कुछ दिनों से उनके इस्तीफा देने की खबरें चल रही थीं। सूत्रों के अनुसार वे आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हो सकती हैं।

बेबी रानी मौर्य तीन साल तक उत्तराखंड की राज्यपाल रहीं है। उत्तराखंड की राज्यपाल के तौर पर बीती 26 अगस्त को अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी हैं।

बेबी रानी मौर्य की गृह मंत्री अमित शाह के साथ दो दिन पहले हुए मुलाकात के बाद से ही उनके इस्तीफा देने के चर्चाएं तेज हो गयी थी।

आज ही यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को विधानसभा चुनाव के लिए यूपी का प्रभारी बनाया गया है। वहीं दूसरी तरफ बेबी रानी मौर्य ने इस्तीफा दे दिया है।

अब इस्तीफे के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बेबी रानी मौर्य को भी कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। माना जा रहा है कि उनके राज्यपाल के पद से इस्तीफा देने की वजह यह है कि शायद वे यूपी से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।