उत्तराखंड विधान सभा चुनाव 2022: टिहरी से सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों पर किया वार, बोले- “हमें उत्तराखंड को गुंडों से बचाना…”
इन दिनों देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे है। दरअसल आज उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपने वोटर्स को लुभाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं।
इसी कड़ी में आज बीजेपी ने भी बड़ा दांव खेला है। पीएम नरेन्द्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ जैसै स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज टिहरी पहुंचे है। जहां उन्होंने जनता संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर हमला बोला और कहा कि मैंने कांग्रेस का घोषणापत्र देखा है, वो राज्य में मुस्लिम विश्वविद्यालय बनाना चाहते हैं। लेकिन उत्तराखंड सरकार ने हमेशा पर्यटन के लिए काम किया है और मेरा मानना है कि इस राज्य की समृद्ध संस्कृति और विरासत के कारण बहुत बड़ा रोजगार है।
सीएम योगी ने आगे कहा कि कांग्रेस 1947 में राम मंदिर का निर्माण कर सकती थी, लेकिन ये उनके एजेंडे में कभी नहीं था। कांग्रेस पार्टी भारत में आस्था के अपमान का जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने हमेशा राम मंदिर निर्माण का विरोध करने का काम किया है।
वहीं सीएम योगी ने यूपी की बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश का सबसे सुरक्षित राज्य है और मुझे डर है कि उत्तराखंड में अपराधी और गुंडे घुस जाएंगे। हमें उत्तराखंड को यूपी की तरह सुरक्षित बनाना है। जब देश की सुरक्षा की बात आती है तो बीजेपी समझौता नहीं करती है। सीएम योगी ने इस दौरान लोगों से अपील की है कि वो कमल के बटन को दबाएं और बीजेपी को जीत दिलाएं।