उत्तराखंड: CM पद से त्रिवेंद्र सिंह रावत की छुट्टी तय?
उत्तराखंड की सरकार पर छाए हुए संकट के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज दिल्ली से वापस देहरादून पहुंच रहे हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत आज दोपहर 4 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.
लगातार ये कयास लगाया जा रहा है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री पद से हटा सकती है. ऐसे में अब राज्यपाल से मुलाकात कई संकेत दे रही है. त्रिवेंद्र सिंह रावत इस दौरान अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की राज्यपाल से मुलाकात से पहले भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि दोपहर तीन बजे सीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. पार्टी में करीब 57 विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने कभी कोई शिकायत नहीं की है और मुख्यमंत्री ने शानदार काम किया है.
बीजेपी ने बुलाई विधायक दल की बैठक
दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के सभी पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है.
आपको बता दें कि उत्तराखंड में पार्टी के कई विधायकों और मंत्रियों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उसी के बाद से ही उत्तराखंड की सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं.