आईएमए की उत्तराखंड इकाई ने मुख्यमंत्री से कांवड़ यात्रा की इजाजत नहीं देने का आग्रह किया

उत्तराखंड में जुलाई 26 से होने वाले कांवड़ यात्रा को रद्द करने की मांग लगातार की जा रही है। हर साल करीब लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेकर आते है।

उत्तराखंड में कुंभ के दौरान लोगों की भीड़ के वजह से कोरोना मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई थी। लोगों ने कोरोना नियमों का पालन भी नहीं किया, जिसके कारण कई लोगों की जान भी चली गयी थी।

और अब कांवड़ यात्रा में होने वाली भारी भीड़ और कोरोना प्रोटोकॉल के पालन ना होने की संभावना को देखते हुए कई लोगों ने इस बार भी यात्रा को रद्द करने की मांग की है।

अब आईएमए ने भी कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कांवड़ यात्रा को अनुमति नहीं देने का आग्रह किया है।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि पड़ोसी राज्यों ( दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश ) से बातचीत करने के बाद फैसला लिया जायेगा क्यूंकि ज्यादा कांवड़ यात्रा के लिए शिवभक्त इन्हीं राज्यों से आते है।

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका को देखते हुए चार धाम यात्रा पर रोक लगाए हुई है, हालाँकि राज्य सरकार द्वारा इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी है।