NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Uttrakhand Election Result- करारी हार के बाद हरीश रावत ने लिया बड़ा फैसला, खुद को पार्टी से निष्कासित करने की रखी मांग

उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई। जिसके बाद से ही पार्टी में बवाल शुरू हो गया है। वहीं एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है। अब कांग्रेस महासचिव और उत्तराखंड में पार्टी चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कांग्रेस पार्टी से खुद को निष्कासित करने की मांग कर दी है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा है कि पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप अत्यधिक गंभीर है और यदि वह आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा हो, जो मुख्यमंत्री रहा है, जो पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा है, जो पार्टी का महासचिव रहा है और कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है और आरोप लगाने वाला व्यक्ति भी गंभीर पद पर विद्यमान व्यक्ति हो तो एक उचित उत्सव है होलिका दहन और हरीश रावत रूपी बुराई का भी इस होलिका में कांग्रेस को दहन कर देना चाहिए‌।

हरीश रावत ने आगे कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि कांग्रेस पार्टी मेरे ऊपर लगे इस आरोप के आलोक में मुझे पार्टी से निष्कासित करे।

इससे पहले हरीश रावत ने विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत न दिला पाने पर पीड़ा और शर्मिंदगी व्यक्त करते हुए कहा कि वह पार्टी नेतृत्व की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए जिन्होंने उन पर भरोसा जताया था।

हाल में घोषित विधानसभा चुनाव परिणामों में कांग्रेस जहां 70 में से केवल 19 सीट तक सिमट गयी, वहीं रावत स्वयं भी लालकुआं क्षेत्र से पराजित हो गए। वहीं भाजपा 47 सीटों पर जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार सत्ता पर अपना कब्जा जमाए हुए है।