दिल्ली में गहराया टीके का संकट, बंद करने पड़े 100 वैक्सिनेशन सेंटर

देश कोरोना संकट से जूझ रहा है ऐसे में टीकाकरण अभियान पर जोर दी ही जा रही थी कि देश के साथ राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीन को लेकर संकट गहराता दिख रहा है। ऐसे में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की सप्लाई से इनकार कर दिया है, जिससे कि हमें दिल्ली के अंदर कोवैक्सीन के सेंटरों को बंद करना पड़ रहा है।

सिसोदिया ने बताया कि हमारे पास वैक्सीन का जो रिजर्व स्टॉक है, वो भी खत्म हो गया है, इस वजह से दिल्ली के 17 स्कूलों में कोवैक्सीन के 100 से ज्यादा सेंटर बंद करने पड़े हैं। हालांकि सिसोदिया ने ये भी कहा कि कोविशील्ड के सेंटर अभी खुले रहेंगे।

मनीष सिसोदिया ने इस दौरान बताया कि हमने SII और भारत बायोटेक से 1.34 करोड़ वैक्सीन की डोज मांगी थी, जिसमें से 67 लाख कोवैक्सीन और 67 लाख ही कोविशील्ड की डोज शामिल हैं। सिसोदिया ने बताया भारत बायोटेक को लिखी गई चिट्ठी के जवाब में हमें साफ-साफ कह दिया गया है कि हमें और कोवैक्सीन नहीं दी जा सकती। कंपनी ने बताया है कि हम केंद्र के निर्देश पर ही वैक्सीन दे रहे हैं।

इतना ही नहीं इस मसले को लेकर मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर देश के बाहर 6-7 करोड़ वैक्सीन अगर सप्लाई नहीं की गई होती तो देश में वैक्सीन की किल्लत नहीं होती। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि वैक्सीन का निर्यात पूरी तरह से बंद होना चाहिए। साथ ही उन्होंने एकबार फिर वैक्सीन का उत्पादन दो से अधिक कंपनियों से कराने की बात कही। सिसोदिया ने कहा कि केंद्र देश का बाकी कंपनियों को भी फॉर्मूला दे ताकि वैक्सीन का उत्पादन बड़े स्तर पर हो सके।