NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोरोना से बचने के लिए टीका ही एकमात्र समाधान – अमेरिकी विशेषज्ञ

कोरोना महामारी ने फिलहाल भारत में तबाही मचा रखी है, देश के अस्पतालों का इस वक़्त बुरा हाल है. ऐसे में अमेरिका के स्वास्थ विशेषज्ञ डॉक्टर एंथीनि फाउची का कहना है कि भारत में कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है. फाउची ने साथ ही इस महामारी से निपटने के लिए घरेलू और ग्लोबल स्तर पर टीकाकरण पर जोर दिया.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के प्रमुख स्वास्थ सलाहकार फाउची ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि इस महामारी के दीर्घकालिक उपचार के लिए सभी लोगों तक टीका पहुँचाना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि भारत सबसे बड़ा टीका उत्पादक देश है, जिसे देश से ही नहीं देश के बाहर से भी संसाधन मिल रहे हैं, ऐसे में वैश्विक स्तर पर टीकाकरण में भारत की भूमिका बहुत अहम है.

एक सवाल का जवाब देते हुए डॉक्टर फाउची ने कहा कि जिस तरह से चीन ने एक साल पहले किया था वैसा ही अब भारत को करने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा ऐसा करना बहुत जरूरी है. आप कोई भी बहाना करके लोगों को सड़कों पर मरने के लिए नहीं छोड़ सकते. ऑक्सीज़न को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, ” मेरा ऐसा मानना है कि ऑक्सीज़न ना मिल पाना बेहद दुखद है. डॉक्टर फाउची ने कहा कि फिलहाल भारत में ऑक्सीज़न सप्लाई के अलावा भी पीपीई कीट, अस्पतालों में बेड की कमी जैसी समस्याएं हैं; जिससे निपटना बहुत जरूरी है.

लॉकडाउन पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए यह एक जरूरी प्रकिया है. भारत के कई राज्य इसे अपना भी चुके हैं.