वेलेंटाइन वीक: टैडी बीयर स्पेशल

मुझे पता है तुम्हे टैडी बीयर बहुत पसंद है, मगर सच कहूं तो, तुम्हारे हाथों में यह बनावटी खिलौने अच्छे नहीं लगते और उसे आलिंगन करते वक्त बहुत ही असहाय महिला लगती हो। मैं चाहता हूँ, तुम अपने हाथों में परकार लेकर अपने जिस्म की सरहद पर एक ऎसी रेखाएं खींचना, जिसे कोई भी वहसी नजरें लांघ न सकें… माफ़ करना मैं तुझे टैडी बीयर तो नहीं दिला सकता, मगर उसकी जगह एक किताब जरूर दिलाऊंगा, जिसे पढ़कर तुम’साहिर’ के सपने बुनना, और मैं लाचार ‘इमरोज’ तुम्हारी तस्वीर को कैनवास पर उतारूंगा।

SACHIN SARTHAK

ये भी पढ़ें- chocolate day: कच्चा मैंगो की खटास नहीं जाती…