‘Jugjugg Jeeyo’ का दिल्ली में हुआ प्रमोशन, Varun Dhawan ने कही ये बात

दिल्ली में हाल ही में फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ का प्रमोशन किया गया। इस मौके पर अभिनेता अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी नजर आए। कनॉट प्लेस के ली मेरिडियन होटल में आयोजित प्रमोशनल कार्यक्रम में फिल्म के कलाकारों ने मीडिया के साथ जमकर बातें की। बता दें कि राज मेहता द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस के तहत निर्मित कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘जुग-जुग जीयो’ 24 जून, 2022 को रिलीज होगी।

https://www.instagram.com/p/Cd0LrnXslWM/?utm_source=ig_web_copy_link

रिश्तों एवं उसकी अहमियत के बारे में बताने वाली फिल्म ‘जुग-जुग जीयो’ के बारे में अभिनेत्री नीतू कपूर ने कहा, ‘आज की पीढ़ी बहुत अधिक स्वतंत्र और बुद्धिमान है। मेरी सलाह केवल माता-पिता के लिए है कि वे अपने बच्चों को सलाह देने के बजाय उनके लिए एक उदाहरण बनें, ताकि आप उन्हें जैसा बनाना चाहते हैं, वैसा बना सकें। इसके लिए एक ऐसा वातावरण तैयार करें, जहां वे स्वाभाविक रूप से अपने कार्यों से सीखकर आपके अनुसार अपना करियर बना सकें।’

https://www.instagram.com/tv/CfGnv5agBtL/?utm_source=ig_web_copy_link

वहीं, वरुण धवन ने कहा, ‘अनिल जी और नीतू जी के साथ स्क्रीन शेयर करके मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं बचपन से इन दोनों कलाकारों का प्रशंसक रहा हूं। मैं इस फिल्म की रिलीज के लिए बहुत उत्साहित हूं और प्रदर्शन का इंतजार कर रहा हूं।’