BJP को छोड़ इस पार्टी का दामन थाम सकते है वरुण गाँधी, अटकलें हुई तेज

भाजपा सांसद वरुण गांधी के बारे में यह खबर आ रही है कि वह वर्तमान पार्टी बीजेपी से नाराज चल रहे है। जिस वजह से यह कयास लगाया जा रहा है कि वह तृणमूल कांग्रेस में जा सकते हैं। खबरों के अनुसार टीएमसी की सुप्रीमो ममता बनर्जी अगले हफ्ते अपने आने वाले दौरे में इस वार्तालाप में विराम कर सकती है। इसके साथ ही खबर यह भी आ रही है कि दानिश अली भी बसपा से अलग होकर टीएमसी में शामिल हो सकते हैं। जिसका ऐलान ममता बनर्जी अपने दौरे पर कर सकती है। आपको बता दें कि वरुण गांधी की मां मेनका गांधी जो कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य है उन्हें उसमें शामिल नहीं किया गया है। जिस वजह से वरुण गांधी पार्टी से नाराज चल रहे है।

खबरों की माने तो टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता के जरिए यह बात सामने आ रही है कि वरुण गांधी बीजेपी से अलग होना चाहते हैं। जाहिर सी बात है कि अगर वह बीजेपी छोड़ने की बात कर रहे हैं तो वह किसी दूसरी पार्टी का दामन जरूर थामेंगे। लखीमपुर खीरी में जो हिंसा की वारदात हुई थी वरुण गांधी ने उस पर भी अपनी नाराजगी प्रकट की थी। हालांकि त्रिपुरा और गोवा में तृणमूल कांग्रेस मणिपुर आसाम उत्तर प्रदेश इन राज्यों में भी अपनी सत्ता बढ़ोतरी को सोच रही है। उन सभी राज्यों में जो नए नेता तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं उन्हें भी राज्यसभा में भेजने पर विचार किया जा सकता है।

बता दें बीते तारीख 29 सितंबर को गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो ने कोलकाता जाकर जो नेता उनके साथ थे उनके साथ ही टीएमसी में शामिल हो गए। खबरों के अनुसार टीएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उन्हीं को बनाया गया है। अभी हाल ही में कमलापति त्रिपाठी के पोते राजेश त्रिपाठी और उनके पुत्र ललितेशपति त्रिपाठी भी 25 अक्टूबर को टीएमसी में शामिल हो गए