NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
महाराष्ट्र में वाझे  का लेटर बम, एक और मंत्री पर वसूली का आरोप

मुकेश अम्बानी के घर एंटीलिया के बाहर मिले विस्फोट के बाद महाराष्ट्र में पोलिटिकल ड्रामा किसी वेब सीरीज से कम रोमांचक नहीं है। उस केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब नया धमाका हुआ है सचिन वाझे की उस चिट्ठी से। एंटीलिया मामले एवं मनसुख हिरेन हत्याकांड में गिरफ्तार मुंबई पुलिस के निलंबित एपीआइ सचिन वाझे ने एनआइए कोर्ट को पत्र लिखकर बताया है महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के अलावा एक और मंत्री उनसे वसूली करवाते थे। ये मंत्री कोई और नहीं बल्कि महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब है। उन्होंने इस चिट्ठी में लिखा है कि अनिल देशमुख उनसे रेस्टोरेंट के ,मालिकों से वसूली के लिए कहते थे, वहीँ अनिल परब उनसे मुंबई महापालिका के ठेकेदारों से वसूली के लिए कहते थे।

निलंबन के बदले मांगे 2 करोड़

विशेष एनआइए अदालत को लिखे अपने हस्तलिखित पत्र में सचिन वाझे ने बड़ा धमाका करते हुए कहा है कि पिछले साल 6 जून को उन्हें अनिल देशमुख ने नागपुर से फ़ोन किया। फोन के ऊपर उन्होंने बताया कि शरद पवार उन्हें फिर से निलंबित करवाना चाहते हैं, इस निलंबन से अगर उन्हें बचना है तो 2 करोड़ रुपए देने होंगे। जब सचिन वाझे ने इतने पैसे दे पाने में असमर्थता दिखाई तो उन्होंने कहा कि ठीक है बाद में दे देना।

मुंबई में 1650 बार एवं रेस्टोरेंट्स हैं, सभी से हर महीने तीन से साढ़े तीन लाख रुपए वसूल करो

जनवरी 2021 में देशमुख ने फिर उसे अपने बंगले ज्ञानेश्वरी पर बुलाया और कहा कि मुंबई में 1650 बार एवं रेस्टोरेंट्स हैं। इन सबसे हर महीने तीन से साढ़े तीन लाख रुपए हमारे लिए वसूल करो।