NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
वॉट्सऐप में आया बेहद जरूरी फीचर; डिलीट किया मैसेज रिकवर भी कर सकेंगे

वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप ने एंड्रॉयड बीटा के लिए एक नए वर्जन को जारी किया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूज़र्स गलती से डिलीट किए गए मेसेजेस को रिकवर कर सकेंगे।

इस फीचर का इस्तेमाल केवल ‘डिलीट फॉर मी’ किए गए मेसेजेस के लिए हो सकेगा। इसके तहत यूज़र्स ‘अनडू’ पर क्लिक कर मेसेजेस को रिकवर कर पाएंगे और यह विकल्प कुछ सेकेंड तक ही उपलब्ध रहेगा।

फिलहाल इसे एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.22.18.13 में सीमित संख्या में बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है। आने वाले हफ्तों में इसे बाकी यूजर्स के लिए भी जारी किए जाने की संभावना है। इसे भविष्य में iOS और डेस्कटॉप वर्जन में भी पेश किए जाने की उम्मीद है।

वॉट्सऐप से जुड़ी एक और खबर में ये जानकारी सामने आई है कि कंपनी कथित तौर पर एक प्राइवेसी फीचर पर भी काम कर रही है।

इस फीचर के आने से यूजर्स अपने फोन नंबर को एक कम्युनिटी के सब-ग्रुप के दूसरे मेंबर्स से छिपा सकेंगे।