दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर 11 साल बाद फिल्मी पर्दे पर आएंगी नजर,  इस फिल्म में निभाएंगी मुख्य किरदार

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री शर्मिला टैगोर बड़े पर्दे पर एक बार फिर अपने अभिनय का जलवा बिखरने वाली हैं। अभिनेत्री करीब 11 साल बाद फिल्म ‘गुलमोहर’ के जरिये फिल्मों में वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस बत्रा परिवार की कुलमाता का किरदार निभाते नजर आएंगी। इस फ़िल्म में उनके अलावा मनोज बाजपेई,अमोल पालेकर,सूरज शर्मा और सिमरन ऋषि बग्गा भी नजर आएंगे।

इस फ़िल्म को लेकर शर्मिला टैगोर काफी उत्साहित हैं। फ़िल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि- ‘इस प्रोजेक्ट से जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। शूटिंग के वक़्त भी फिल्म के सेट पर पारिवारिक माहौल बन गया था। मैंने जब फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी तो तुरंत हामी भर दी, क्योंकि कहानी पारिवारिक है जोकि मुझे छू गया। ये एक खूबसूरत फिल्म हैं और दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।’

आपको बता दें कि फिल्म ‘गुलमोहर’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह इस साल अगस्त में रिलीज होने वाली है। फिल्म ‘गुलमोहर’ को फॉक्स स्टार स्टूडियोज के प्रोडक्शन में चाल्कबोर्ड एंटरटेंटमेंट और ऑटोनोमस वर्क्स के सहयोग से बनाया जा रहा हैं। इस फिल्म को राहुल चित्तेला और अर्पिता मुखर्जी ने लिखी है। वहीं इस फ़िल्म का निर्देशन राहुल चित्तेला ने की है जबकि फिल्म का संगीत सिद्धार्थ खोसला ने दिया है।

इस फिल्म में अभिनेता मनोज बाजपेई भी अहम किरदार में नजर आएंगे। एक्टर का कहना है कि इस फिल्म को साइन करने के पीछे कई वजह हैं। पहली वजह इस फिल्म की कहानी है, जो काफी अपनी लगी। दूसरी बड़ी वजह कि शर्मिला जी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने का मौका मिला है जो मेरे लिए काफी बड़ी बात है। आगे उन्होनें कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आएगी।