NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राम मंदिर के लिए भक्तो से जुटाया जाएगा चन्दा, विश्व हिन्दू परिषद् चलाएगा अभियान :

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद् आगामी मकर संक्रांति यानी की 15 जनवरी से चंदा इकट्ठा करने का अभियान चलाएगी. 10, 100 और1000 रूपए के होंगे कूपन, चन्दा जमा करने का कार्य माघ-पूर्णिमा तक जारी रहेगा. इस बात की जानकारी विश्व हिन्दू परिषद् के उपाध्यक्ष और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचीव चम्पत राय ने प्रेस कांफ्रेंस द्वारा दी.

चम्पतराय ने कहा है की देश भर में प्रत्येक राम भक्त का अयोध्या में श्री राम जन्म्भूमी पर बनने वाले भव्य मंदिर के लिए सहयोग लिया जाएगा. यह चन्दा भक्तों द्वारा पूरी स्वेच्छा से दिया जाएगा. करोड़ों घरों में मंदिर की तस्वीर भीं पहुंचाई जाएगी.इस अभियान के तहत VHP से जुड़े साधुओं की टोलियां देशभर के चार लाख गावों में जाएंगी. टोलियाँ लोगो सेब मिल कर राम मंदिर के बारे में जानकारी देंगी.इस अभियान के तहत VHP घर घर जाकर चन्दा इक्कठा करेगी.

विश्व हिन्दू परिषद् ने कहा की मंदिर को पूरा करने का लक्ष्य तीन साल है,इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से भी चंदा लिया जाएगा. सरकार से सहयोग की अपेक्षा है.

मंदिर की बनावट के बारे में VHP का कहना है की मुंबई, चेन्नई, गुवाहाटी और दिल्ली के IIT, CBRI, L&Tऔर TATA के विशेषज्ञ जानकार इंजिनियर मंदिर की नीव के ड्राइंग पर परामर्श कर रहे हैं. जल्द हिन् नीव का प्रारूप सामने आएगा. प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट लम्बाई 360 फीट और चौड़ाई 235 फीट है. सम्पूर्ण मंदिर पत्थरों का है.