NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उपराष्ट्रपति नायडू, प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष बिरला बुधवार को लांच करेंगे संसद टीवी

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को संयुक्त रूप से संसद टीवी लांच करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को दी।

पीएमओ ने यह भी रेखांकित किया कि ‘‘संसद टीवी’’ की शुरुआत ‘‘अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस’’ पर हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि इसी साल फरवरी महीने में लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मिलाकर नया संसद टीवी शुरु करने का फैसला हुआ था। इसके बाद मार्च महीने में संसद टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति की गई थी।

पीएमओ ने कहा, ‘‘संसद टीवी के कार्यक्रम मुख्य रूप से चार श्रेणियों में होंगे। इनमें संसद एवं लोकतांत्रिक संस्थाओं में कामकाज, शासन एवं योजनाओं व नीतियों का कार्यान्वयन, भारत का इतिहास एवं संस्कृति और समसामयिक मुद्दे व हित व चिंताएं शामिल हैं।’’

संसद टीवी के बारे में

फरवरी, 2021 में लोकसभा टीवी एवं राज्यसभा टीवी के विलय का निर्णय लिया गया और मार्च, 2021 में संसद टीवी के सीईओ की नियुक्ति की गई।

संसद टीवी के कार्यक्रम मुख्य रूप से इन 4 श्रेणियों में होंगे – संसद एवं लोकतांत्रिक संस्थाओं में कामकाज, गवर्नेंस एवं योजनाओं/नीतियों का कार्यान्वयन, भारत का इतिहास एवं संस्कृति, और समसामयिक मुद्दे/हित/चिंताएं।