विकी और सारा का रोमांटिक फ़ोटो हुआ वायरल, देखे तस्वीर
कोरोना के वजह से फिल्मों की शूटिंग कई जगह पर रोक दी गई है. जिस वजह से कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 का अगला शूटिंग जोकि दिल्ली में होने वाला था उसे पोस्टपोन कर दिया गया है. दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ गए हैं, जिसके वजह से यहां होने वाले शूटिंग को मेकर्स ने पोस्टपोन कर दिया है. तो उनके आने वाली दूसरी फिल्म मैरी क्रिसमस जोकि श्री राम राघवन डायरेक्ट कर रहे थे उसकी भी शूटिंग आगे बढ़ाते जा रही है. फिल्म मेकर मेकर्स इस फिल्म को 7 जनवरी से फिल्मने की प्लानिंग में थे. पर कोरोना के बढ़ते खतरों के कारण इस फिल्म की शूटिंग को लेकर अब तक कोई अपडेट नहीं आया है.
वहीं विकी कौशल की काम की बात करें तो वह अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए इंदौर आए हुए हैं. जहां उस फिल्म के अभिनेत्री के रूप में सारा अली खान भी साथ हैं. विक्की कौशल और सारा अली खान इस वक्त मध्य प्रदेश में हैं और अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. ख़बरों की मानें तो फिल्म का नाम लुका छुपी 2 बताया जा रहा है. इन दोनों की पिछले दिनों शूटिंग के सेट से कई फोटोज सामने आ चुकी हैं. अब इन दोनों सेलेब्रिटीज ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी अपनी फोटोज शेयर की है. इस फोटोज को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों ने शूटिंग से थोड़ा ब्रेक लिया है और नदी किनारे फुरसत के पल बिता रहे हैं.
सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वो जहां भी घूमने जाती है तो वहां से फोटोज शेयर करती रहती हैं. सारा ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें वो नर्मदा नदी के अंदर एक नाव में बैठी हैं. लाल रंग की नाव है और सारा ने खुद बैंगनी रंग का सूट पहना हुआ है. सारा अली खान के पीछे फोटो में एक मंदिर भी दिख रहा है. अभिनेत्री ने इसमें दर्शन भी किए. अक्सर सारा जब भी कहीं जाती हैं तो वहां के मंदिरों में दर्शन करती हैं. उन्होंने पिछली बार केदारनाथ से भी फोटोज शेयर की थीं.
वहीं एक फोटो में सारा एक और फोटो में नदी किनारे टहलती दिख रही हैं और ये नजारा काफी खूबसूरत दिख रहा है. सारा की बात करें तो फिल्म से उनका लुक लीक हुआ है और देखकर ही लग रहा है कि वो एक छोटे शहर की लड़की का रोल करने वाली हैं. विक्की कौशल ने जो फोटोज शेयर की हैं उनमें वो नदी किनारे बैठे हुए हैं और सामने देखें तो सनसेट हो रहा है. उनकी ये फोटो काफी कमाल की आई है. वहीं नदी किनारे अभिनेता विक्की कौशल ऐसे बैठे हैं जैसे उन्हें दुनिया से कोई मतलब नहीं और नदी किनारे नजारे का लुत्फ ले रहे हैं. नर्मदा नदी के बगल में बैठे विक्की कौशल नेचर का भरपूर आनंद ले रहे हैं. उनकी फिल्म की बात करें तो उनकी एक बाइक वाली फोटो वायरल हुई थी जिस पर गलती से केस भी हो गया था.