विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने साथ मनाई पहली लोहड़ी, प्यार में डूबे दिखे विक्की कौशल

बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ शादी के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। कपल आये दिन अपने फैंस के बीच तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इस बीच दोनों ने शादी के बाद अपनी पहली लोहड़ी साथ मनाई। विक्की और कैटरीना ने फैंस के बीच लोहड़ी की कुछ झलकियां साझा की हैं।

विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैटरीना के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में विक्की, कटरीना के कंधे पर हाथ रखे खड़े हुए नजर आ रहे हैं। वहीं सामने लोहड़ी जलते हुए दिख रही है। जहां विक्की ने विंटर कैजुअल कपड़े पहने हुए हैं, वहीं कैटरीना लाल सलवार कमीज में सुंदर दिख रही हैं। विक्की ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘लोहड़ी की बधाई।’

एक्ट्रेस कैटरीना ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर चार तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में कपल मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक तस्वीर में विक्की, कटरीना से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं।

बात दें, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा में शादी रचाई। कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा करते हुए कई तस्वीरें शेयर की थीं। कपल की शादी की तस्वीरों को फैंस ने खूब पसंद किया था और फोटोज काफी वायरल भी हुई थी।

वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की गोविंदा मेरा नाम’, ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वहीं, कैटरीना फोन भूत’, ‘टाइगर 3’, ‘जी ले जरा’ और ‘मेरी क्रिसमस’ जैसे फिल्मों में नजर आएंगी।