विकी कौशल की दुल्हनियां कैटरीना कैफ के हाथों में रचेगी सोजत की मेहंदी, इसकी खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान

शादी किसी के भी जीवन का एक ऐसा पहलु होता है जहां 2 लोग एक दूसरे के साथ निभाने की कसमें खाकर एक दूसरे के हो जाते हैं। शादी में लड़का हो या लड़की दोनों पर्फेक्ट दिखना चाहते है। शादी में सिर्फ 1 दिन नहीं बल्कि कई दिन होती है जिसमें भी निभाई जाती। जिसमें हल्दी और मेहंदी काफी मायने रखती हैं। फिलहाल अभी शादियों का सीजन है, जिसके वजह से आम इंसान हो या बॉलीवुड सेलिब्रिटीज दोनों शादियों में बंध रहे हैं। बॉलीवुड के मोस्ट लव कपल कैटरीना कैफ और विकी कौशल भी जल्द शादी कर एक दूसरे के होने वाले हैं। आपको बता दें कैटरीना के हाथों में जो मेहंदी लगाई जाने वाली है वह राजस्थान के सोजत की मेहंदी लगाई जाने वाली है, जिसका आर्डर मेहंदी के व्यापारी नितेश अग्रवाल को दे दिया गया है.

जब मेहंदी के व्यापारी नितेश को यह पता चला कि उनके यहां जो मेहंदी का आर्डर आया है वह कैटरीना के हाथों में लगने वाली है, तो व्यापारी नितेश अग्रवाल, उनकी पत्नी कल्पना अग्रवाल और बहन मंजरी अग्रवाल ने कहा कि हम इस इवेंट कंपनी से एक भी पैसा नहीं लेंगे। खबरों के अनुसार एक सिक्योरिटी एजेंसी ने कहा है कि 7, 8 और 9 दिसंबर तक शादी समारोह राजस्थान के सवाई माधोपुर में होने वाला है। कैटरीना के लिए स्पेशली 20 किलो मेहंदी और 400 हिना नेचुरल कॉर्न सोजत से भेजे जाने वाले हैं।

आपको बता दें कि सोजत की मेहंदी इससे पहले ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा जैसे कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और बड़े उद्योगपति के बेटियों के हाथों में लगाई जा चुकी है। सोजत की मेहंदी का लोगों में काफी क्रेज है। यह मेहंदी भारत के साथ-साथ 100 से भी ज्यादा देशों में सप्लाई की जाती है। इस मेहंदी में कई ऐसे कंटेंट है जिससे यह मेहंदी बहुत अच्छी बन जाती है और हाथों पर इसकी लालिमा काफी अच्छे से निखर कर आती है। इस सोजत मेहंदी को जियो टैग भी मिल चुका है।