महिलाओं को पैसे बांटते तेजस्वी यादव का वीडियो वायरल, JDU ने ली चुटकी और कहा- कौन है ये राजकुमार
बिहार: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह गरीब महिलाओं को पांच-पांच सौ रुपये बांटते नजर आ रहे हैं। जेडीयू नेता नीरज कुमार ने भी इस वीडियो को साझा करते हुए तेजस्वी पर तंज कसा और कहा है कि तेजस्वी अभी भी खुद की पहचान बना पाने में नाकाम रहे हैं।
जेडीयू प्रवक्ता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कोई जानता नहीं-पहचानता नहीं। कौन है ये राजकुमार जिसने आंचल में रुपया गिराया है।
घमंड का खुमार इस कुमार पर इतना छाया, अमीरी-गरीबी का फ़र्क़ बताया।
कोई पीछे से लालू का लाल है बताता, भूत के वर्तमान का हाल दिखाता।
जाओ बबुआ अपनी पहचान बनाओ, आर्थिक लुटेरे होने का दाग़ मिटाओ।
कोई जानता नहीं-पहचानता नहीं
कौन है ये राजकुमार जिसने आंचल में रुपया गिराया है
घमंड का खुमार इस कुमार पर इतना छाया,
अमीरी-गरीबी का फ़र्क़ बताया
कोई पीछे से लालू का लाल है बताता
भूत के वर्तमान का हाल दिखाता
जाओ बबुआ अपनी पहचान बनाओ
आर्थिक लुटेरे होने का दाग़ मिटाओ pic.twitter.com/lUgV3Hxl11— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) September 10, 2021
जेडीयू प्रवक्ता ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि पीछे से कोई कहता है, कि ये लाल उन्हीं का है…. जिन्होंने लिखवा ली थी उनकी ज़मीन, बदले उसके चंद नोट के टुकड़े, आँचल में सबके डाल आया था…लालू के लाल से पूछो गरीबी का माखौल क्यों उड़ाया… वोट को नोट क्यों दिखलाया, इंसानों की मज़बूरी का कुछ तो लिहाज़ कर लो…शर्म करलो बबुआ
नीरज कुमार ने कहा कि अगर तेजस्वी को कुछ देना था, तो लालू प्रसाद ने ‘जमीन दो, नौकरी लो’ के तहत जो जमीन परिवार के नाम लिखवाया था, वही गरीबों को दे देते।
वीडियो में तेजस्वी कुछ महिलाओ को पांच-पांच सौ रुपये का एक-एक नोट दे रहे हैं साथ ही इस दौरान वह खुद को लालूजी का बेटा भी बता रहे हैं। जब तेजस्वी महिलाओं को पैसे दे रहे थे, तभी किसी ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
तेजस्वी यादव का यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि कुछ लोग इस वीडियो को हाल का ही बता रहे है। कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो गोपालगंज के बैकुंठपुर का है।
बता दें कि गुरुवार को तेजस्वी पूर्व राजद विधायक स्वर्गीय देवदत्त राय की पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने गोपालगंज गए थे।