वियतनाम के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

वियतनाम की राष्ट्रीय असेम्बली के अध्यक्ष वोंग दिन्ह हू के नेतृत्व में एक वियतनामी संसदीय शिष्‍टमंडल ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की।

शिष्‍टमंडल का स्वागत करते हुए कोविंद ने कहा कि भारत और वियतनाम के बीच मौजूदा समय में नेतृत्व के स्तर पर उत्कृष्ट सम्बंध हैं।

उन्होंने कहा कि आज हमारी द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक भागीदारी विस्तृत हैं। इसमें राजनीतिक रिश्तों से लेकर व्यापार एवं निवेश सम्बंध, ऊर्जा सहयोग, रक्षा तथा सुरक्षा सहयोग और आम जनता के आपसी संपर्क शामिल हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग की सही दिशा बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि भारत और वियतनाम के बीच रक्षा भागीदारी लगातार बढ़ रही है।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि दोनों देशों के बीच सुदृढ़ रक्षा सहयोग क्षेत्र की शांति, सुरक्षा और समृद्धि में योगदान करता है।