NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
‘लाइगर’ की असफलता के बाद विजय देवरकोंडा की ‘जन गण मन’ फिलहाल रोक दी गई: रिपोर्ट

हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर ‘लाइगर’ फिल्म की असफलता के बाद विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘जन गण मन’ फिलहाल रोक दी गई है।

इसका डायरेक्शन भी पुरी जगन्नाथ करने वाले थे। बकौल रिपोर्ट्स, लाइगर ने ओपनिंग वीकेंड में देशभर में केवल ₹35 करोड़ कमाए।

मीडिया की मानें तो लाइगर बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई है और विजय ने फिल्म के लिए ली गई पूरी फीस को वापस करने का फैसला लिया है। इस फिल्म के लिए विजय को 6 करोड़ रुपये मिले थे।

फिल्म के प्रोड्यूसर और करण जौहर और साउथ एक्ट्रेस चार्मी कौर थीं। फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया गया है। वहीं, फिल्म की प्रमोशन पर भी प्रोड्यूसर ने बड़ा अमाउंट खर्च किया था।

रिपोर्ट्स की मानें तो, वहीं, विजय और पुरी की जोड़ी अगली फिल्म ‘जन गण मन’ के लिए भी फीस नहीं लेंगे। बता दें, विजय ने साउथ फिल्मों में सफलता हासिल करने के बाद विजय को बॉलीवुड में ‘लाइगर’ से बड़ा ब्रेक मिला था।

पहले ‘जन गण मन’ की अगस्त-2023 में रिलीज़ होने की बात कही गई थी।