विजय थलपथी की नई फिल्म BEAST को मिली 4 स्टार रेटिंग, यश की KGF 2 को मिलेगी कड़ी टक्कर

13 अप्रैल को भारतीय सिनेमाघरों में विजय थलपथी स्टारर फिल्म ‘बीस्ट’ रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का ट्रेलर बहुत धमाकेदार था मगर BEAST के रिलीज़ होने के ठीक एक दिन बाद सिनेमाघरों में यश की फिल्म K.G.F: Chapter 2 कदम रखने जा रही है, अब सवाल यह है कि दर्शक किस फिल्म को देखने के लिए जाएं। फिल्म की रिव्यू जानने के बाद इस सवाल का जवाब सोचना आसान हो जाता है, और विजय स्टारर फिल्म ‘बीस्ट’ का रिव्यू आ चूका है।

‘बीस्ट’ को मिली 4 स्टार रेटिंग
UAE में इस फिल्म को देखने के बाद फिल्म क्रिटिक उमेर संधू ने इसका रिव्यू किया है और इस फिल्म का रिव्यू अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने विजय थलपथी की जमकर तारीफ की है और इस फिल्म से वह इतने ज्यादा प्रभावित नजर आए कि उन्होंने 150 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म को उन्होंने 4 स्टार रेटिंग भी दे डाली है।

यश की ‘KGF’ और ‘बीस्ट’ में है टक्कर
फिल्म के रिव्यू में उमेर ने लिखा की, ‘इस फिल्म में विजय बहुत ज्यादा डैशिंग लगे हैं और उनकी परफॉर्मेंस काफी आउटस्टैंडिंग है। हर एक फ्रेम में उनकी एक्टिंग ने कमाल कर दिया है। इस फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले बहुत ज्यादा इंगेजिंग है। फिल्म के डायलॉग्स तालियों के काबिल हैं। नेलसन का डायरेक्शन सामान्य है मगर उन्होंने दिखा दिया है कि वह इस स्तर की फिल्मो को भी अच्छी तरह से हैंडल कर सकते हैं। उन्होंने कहानी के कथानक में बिंदुओं को बहुत सफाई से जोड़ा है।’