दिव्यांगजनों की गूंज से गुलजार होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर विकसित भारत की संकल्प यात्रा को लेकर दिव्यांगजन गाँव – गाँव, शहर – शहर, गली – चौराहे – नुक्कड़ पर जन-जागरुकता के लिए एक यात्रा पर निकाल रहे हैं। पीएम मोदी के संकल्प- स्वावलंबी बने दिव्यांगजन के तहत अब विकसित भारत के निर्माण में अपने योगदान के संकल्प की अलख जगाने के लिए 50 दिव्यांगजनों की एक टोली नई दिल्ली से गोवा में आयोजित हो रहे पर्पल फेस्ट में शामिल होने के लिए यात्रा पर जा रहे हैं।

इसके तहत कल गुरुवार 4 जनवरी को दिल्ली स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव श्री राजेश अग्रवाल इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दिल्ली से चलकर यह यात्रा 2000 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करते हुए गोवा मे आयोजित हो रहे पर्पल फेस्ट में पहुंचेगी। इस यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। 4000 किलोमीटर की इस कुल यात्रा में दिव्यांगजन स्वावलंबन यात्रा में विकसित भारत के संकल्प की गूँज को लेकर निकलेगें और विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करेंगे।

यात्रा के उद्देश्य एव प्रमुख गतिविधियाँ -:

गाँव – गाँव, शहर – शहर, गली, चौराहे, नुक्कड़ पर

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की फ्लेगशिप योजनाओं के बारे में जन मानस और दिव्यांगजनों की जागरूकता बढ़ाना।
दिव्यांगजनों के लिए सरकारी योजनाओं, नीतियों एवं सरकार के प्रयासों को जन जन तक पहुँचाना ।
सरकार द्वारा दिव्यांगों के जीवन बदलने वाले विजन, उपलब्धियों और योजनाओं का प्रचार – प्रसार ।
दिव्यांग चर्चाओं का आयोजन कर समाज में ‘समावेशी वातावरण, दिव्यांग सुलभ एवं सुगम्य नीतियों पर चर्चा ।
दिव्यांग जनों के विकसित भारत में योगदान पर चर्चा एवं एक्शन प्लान का निर्माण ।
हर चौपाल, बैठक एवं जन समुदाय को विकसित भारत संकल्प “शपथ” दिलवाना ।
नमो एप पर अधिक से अधिक दिव्यांग जनों को “विकसित भारत एम्बेसडर” बनाना ।
गोवा में आयोजित दिव्यांगों के उत्सव “पर्पल फेस्ट” में विकसित भारत की गतिविधियां ।
“पर्पल फेस्ट” में आए दिव्यांग जनों के बीच विकसित भारत संकल्प, शपथ एवं चर्चाएं ।