NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बंगाल में पांचवें फेज के मतदान में भी होगी हिंसा!

“यह शरारती लड़के कहां से आते हैं इन शरारती लड़कों को सीतलकूची में गोली मारी गई यह शरारती लड़के बंगाल में ज्यादा दिन तक नहीं रहेंगे इन शरारती लड़कों को लगता है कि चुनाव ड्यूटी पर लगे सुरक्षाबलों के हाथ में राइफल सिर्फ दिखाने के लिए रखी हैं। सीतलकुची की घटना देखने के बाद यह दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेंगे।अगर ऐसा करते हैं तो आगे भी सीतलकुची की तरह ही घटना होगी।” बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के इस बयान के बाद बंगाल में सियासत गरमा गई है उन्होंने यह बयान उत्तर 24 परगना के बारानगर के एक कार्यक्रम में दिया।

दरअसल बंगाल के चौथे चरण के मतदान के दिन सीतलकुची में हुई हिंसा की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई थी। वह मौत चुनाव ड्यूटी में लगे सुरक्षा बलों की गोली चलाने से हुई थी। इस घटना के बाद राजनीतिक महकमे में काफी हंगामा भी हुआ था टीएमसी ने केंद्र सरकार पर खासकर केंद्रीय गृह मंत्री पर हां में तैनात सुरक्षा बलों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था।
हालांकि, इससे पहले भी गृह मंत्री पर ममता बनर्जी सुरक्षाबलों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाती रही है।

दिलीप घोष का सीतलकुची जैसी घटना दोबारा होने वाला बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस बयान के बाद टीएमसी ने चुनाव आयोग से दिलीप घोष को गिरफ्तार करने की मांग कर डाली है। टीएमसी नेता सुखेंदू शेखर ने कहा कि “यह पूरी तरह से भड़काऊ भाषण है इस प्रकार के भड़काऊ और उकसाने वाला भाषण करने वाले खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।”
उधर, जादवपुर सीट से सीपीएम उम्मीदवार सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि “इस बयान से बीजेपी का फासीवादी चेहरा सबके सामने आ गया।”

By: Sumit Anand