पटियाला में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, जमकर मचा बवाल

पंजाब के पटियाला शहर में श्री काली माता मंदिर के पास आज खलिस्तान के खिलाफ निकल रहे मार्च को लेकर सिख संगठन और शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई।

दरअसल शिवसेना के समर्थकों के द्वारा खालिस्तान के विरोध में मार्च निकाला जाना जा रहा था और मार्च में खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। इस बात को लेकर दोनो पक्ष आमने सामने आ गए और इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पत्थर चले और तलवारें भी लहराई गईं। पुलिस ने दोनों पक्षों को रोकने के लिए हवाई फायरिंग भी की। पुलिस ने शांति-सद्भाव बनाए रखने कि अपील की है।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि एक संगठन ने पुलिस पर पथराव किया तो वहीं दूसरे ने संगठन ने पुलिस पर तलवार से हमला किया।

इसको लेकर सीएम भगवंत मान ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि “पटियाला में झड़प की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने डीजीपी से बात की, इलाके में शांति बहाल कर दी गई है। हम स्थिति की बारीकी से नजर रखे हुए हैं और किसी को भी राज्य में अशांति पैदा नहीं करने देंगे। पंजाब की शांति और सद्भाव सबसे जरूरी है।”