NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Viral Video: पंजाब किंग्स के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद, शिखर धवन की हुई लात घूसों से पिटाई

IPL 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर है। सीजन 15 का फाइनल अब बस 1 मैच दूर है। ऐसे में जीन टीमों का इस सीजन खिताब जीतने का सपना टूट गया वो अफसोस जता रही हैं। सोशल मीडिया के जरिए फैंस और प्लेयर्स दोनों अपना दूख जाहिर कर रहे हैं। बता दें भारत के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं प्लेऑफ से पहले ही आईपीएल (IPL) से बाहर होने के बाद धवन ने अपने घर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी लात घूसों से पिटाई हो रही है।

https://www.instagram.com/p/Cd3tUunLKYb/?utm_source=ig_web_copy_link

दरअसल शिखर धवन इस सीजन में पंजाब के लिए आईपीएल में खेल रहे थे। पंजाब की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि शिखर धवन ने पंजाब के लिए अच्छा क्रिकेट खेला। उन्होंने कुल 14 मैचों में 38 की औसत से 460 रन बनाए। वे आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर हैं।

https://www.instagram.com/reel/Cd-yNasoskR/?utm_source=ig_web_copy_link

इस वीडियों में उनकी लात घूसों से पिटाई करते हुए शख्स कोई और नहीं उनके पिताजी हैं। वे मजाकिया अंदाज में एक्टिंग करते हुए उनके प्लेऑफ से पहले बाहर हो जाने के लिए चलते पिटाई करने की एक्टिंग कर रहे हैं। उनकी एक्टिंग देखकर हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम पर कॉमेंट लिखा कि बापू तो तेरे से भी ऊपर का एक्टर निकले, वाह क्या बात है। कॉमेंटेटर गौरव कपूर ने भी लिखा “हा हा हा फुल पर्फोर्मर फैमली”

शिखर धवन ने इस वीडियो के लिए कैप्शन में लिखा था कि मेरे पिताजी के लिए नॉक आउट में क्वालिफाइ नहीं होने का ये मतलब है और हंसने की इमोजी का इस्तेमाल किया है. इस सीजन में पंजाब की टीम 6ठे नंबर पर रही।

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग का क्वालीफ़ायर 2 मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, तो वहीं हारने वाली टीम का खिताब जीतने का सपना टूट जाएगा। बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में जीत दर्ज करने के बाद आरसीबी ने फाइनल की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। लेकिन फाइनल में पहुंचने से पहले उसे एक और बाधा पार करनी होगी।

27 मई को आरसीबी की टीम दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी। अगर फाफ डुप्लेसी की टीम यह मुकाबला जीतने में सफल रही तो फिर फाइनल में उसका मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा।आईपीएल 2022 का खिताबी मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा।