VIRAL VIDEO: नशे में धुत लड़की ने मुंबई पुलिस को पीटा, वायरल हो रहा वीडियो

आज कल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो जाना आम बात है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर आप दंग रह जाएंगे। बता दें इस वीडियो में नशे में धुत एक लड़की पुलिस के साथ बदसलूकी करते दिखाई दे रही है और बहुत बूरी तरीके से पुलिस से पेश आ रही है।

क्या है पूरा मामला

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में नशे में धूत एक महिला का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवती एक पुलिसकर्मी से बदसलूकी करते हुए साफ दिखाई पड़ रही है। नशे में चूर युवती ने पुलिस वाले के बाल खींचे और अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी करती हुई दिख रही है। वीडियो में एक लड़की पहले पुलिस वाले का गिरेबान पकडे हुए नज़र आ रही है। फिर कुछ देर बाद जब दोनों के बीच बात होने लगती है तो पुलिस वाला कॉलर से लड़की का हाथ हठाते हुए पीछे हट जाता है। मगर उसके ठीक बाद लड़की का गुस्सा शांत नहीं हुआ, और फिर उस पुलिस वाले को लात से मारने लगी जिसके बाद हाथ में मास्क लेकर कर कुछ कहने लगी और फिर उसका मास्क छीनकर फाड़ दिया।

@SunainaHoley ने वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

@SunainaHoley नामक यूजर ने इस वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर कर लिखा ” नवी मुंबई के वाशी में नशे में धूत इस लड़की ने @Navimumpolice के साथ बदसलूकी की। @Navimumpolice सिर्फ इसलिए उसके लात मारने की कोशिश करने के बाद भी उसे छू नहीं सकता क्योंकि वह एक पुरुष पुलिस अधिकारी है, यही कानून गलत हो जाता है। जिस तरह से उन्होंने इसे गरिमा के साथ संभाला वह काबिले तारीफ है। आशा है कार्रवाई की जाएगी।”

@SunainaHoley ने इस घटना का एक और वीडियो शेयर किया जिसमे लड़की सड़क पर नशे में चूर बेहोश पड़ी है और लोग वीडियो बना रहे हैं। बता दें वीडियो शेयर कर @SunainaHoley ने लिखा “मैं उसकी हालत को देखकर अवाक हूँ और उसके माता-पिता के लिए बुरा महसूस कर रही हूँ। इतना भी मत पियो कि खुदको संभल ना पाओ। कोई वर्ग नहीं, कोई गरिमा नहीं..”