VIRAL VIDEO: पहले पेड़ से उल्टा लटकाया, फिर बजा दिए डंडे पर डंडे

सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के बिलास्पुर का दिल दहला देने वाला वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, वीडियों में पांच बदमाश एक व्यक्ति को पेड़ से उल्टा लटकाकर क्रूरता की हदों को पार करते साफ दिखाई दे रहे हैं। घटना सोमवार की है, और वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है, आखिर पूरा मामला क्या है आइए जानते है, लेकिन उससे पहले देख लीजिए ये वीडियो…

वहीं इस बर्बर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे। जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में सभी को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा तो पांचों ने पीड़ित युवक पर चोरी का आरोप लगाया।

दरअसल पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित युवक महावीर सूर्यवंशी जिले के रतनपुर क्षेत्र का रहने वाला है। वह उच्चभट्टी गांव में मजदूरी और चौकीदार का काम करता है। पुलिस को जानकारी मिली कि 24-25 अप्रैल की रात मनीष ने कथित तौर पर महावीर को घर में घुसने की कोशिश करते देखा लेकिन महावीर इस दौरान वहां से भागने में सफल रहा। अगले दिन सोमवार को मनीष ने उसे पकड़ लिया और चोरी की कोशिश करने का आरोप लगाकर उसे पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तब मनीष ने महावीर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया, इसलिए पुलिस ने महावीर को चेतावनी देकर छोड़ दिया। बाद में मनीष ने महावीर पर आरोप लगाया कि बुधवार की रात महावीर फिर उसके घर पहुंचा और बाहर खड़ी उसकी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर फरार हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया गुरुवार को मनीष और अन्य चार आरोपियों ने महावीर को पकड़ा और गांव में ईंट भट्टे के पास कथित तौर पर उसे एक पेड़ से उल्टा लटका दिया और बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी।

इस घटना के बाद से कानून व्यवस्था के साथ ही पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं, वहीं ये कहना भी गलत नहीं होगा कि लोगों में पुलिस का डर भी खत्म हो गया है, और लोग खुद ही इंसाफ करने लगे हैं।