Viral Video: Gori Nagori का हाई एनर्जी डांस कर देगा हैरान, पूरा गाना सुनने को हो जाओगे मजबूर

गोरी नागोरी (gori nagori) के नाम को आज कौन नहीं जानता। राजस्थान की रहने वाली हरियाणा की शान गोरी नागोरी का ड़ास ऐसा होता है जो देखने वालों की आखें फटी की फटी रह जाती हैं। अपने डांस के मूव्स से सभी को दिवाना बनाने वाली गोरी नागोरी अपने डांस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती हैं।


ये भी पढ़े- Viral Video: Sidhu Moose Wala के Fan का गाना सुनकर आपकी भी आंखे हो जाएंगी नम


नागोर की रहने वाली गोरी गोरी ने अपने डांस से दर्शकों के बीच अपनी एक अलग जगह बनाई है। हाल ही में उनका एक स्टेज शो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उनका ये डांस देखकर लोग मानो हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी के डांस को फीका बता रहे हैं।

वीडियो में गोरी ने घाघरा चोली पहन अपने डांस से लोगों के होश उड़ा दिए हैं। उनके कातिलाना डांस ने स्टेज पर आग लगा रखी है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अदाकारा अपने ही नाम के गाने को सुनकर उछल-उछल कर मटकना शुरू कर देती हैं। उनके एनर्जी लेवल को देखकर लोग भी हैरान हो जाते हैं। अपनी दिन पे दिन बढ़ती पॉपुलैरिटी के कारण ही लोग अब लोग उन्हें सपना चौधरी से कम्पेयर करने लगे हैं।