NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Viral Video: स्कूल टीचर ने बच्चियों संग किया डांस, लोगों ने कर दिया ट्रोल

हाल ही में दिल्ली के स्कूल से एक टीचर और बच्चियों के ड़ांस का वीडियो (teacher dancing with students viral video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में टीचर अपनी छात्राओं के साथ डांस तो कर ही रही है, वहीं साथ में उनका मनोबल भी बढ़ा रही है।

वीडियो में टीचर और छात्राएं कजरा मोहब्बत वाला गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। लोगों ने टीचर के डांस के साथ ही बच्चियों के डांस को भी काफी पसंद किया है। वहीं टीचर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- दिल्ली शहर का सारा मीना बाज़ार ले के. समर कैंप के आखिरी दिन हमारा इमपर्फेक्ट डांस… हमें खुशियों के पर्फेक्ट पलों की तरफ ले गया।


वीडियो पर लोगों ने दी टिप्पणी
आपको बता दें कि इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं वहीं 24 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। कमेंट की बात करें तो इस वीडियो पर नेगेटिव और पॉजिटीव दोनो तरह की कमेंट देखने को मिल रही हैं। एक ओर जहां लोगों को बच्चों और टीचर का ये डांस पसंद आ रहा है वहीं बहुत से लोगों ने बच्चों को ऐसे गाने पर डांस करवाने के लिए टीचर की आलोचना की है।

बता दें कि दिल्ली की स्कूल टीचर मनु गुलाटी (Manu Gulati) सोशल मीडिया पर बच्चों से जुड़े पोस्ट लगातरा शेयर करती रहती हैं। बच्चों के वीडियोज शेयर करने के साथ ही वह पोस्ट में मोटिवेट करने वाली बातें भी लिखती हैं।