Viral Video: इस कुत्ते को बेसबॉल खेलता देख आप भी कहेंगे So Sweet!

कुत्तों को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है। आपके सुख में दुख में आपका पार्टनर बेशक आपका साथ छोड़ दे पर ये वहीं बिना झोली के फकीर हैं जो आपके जरा से प्यार के लिए पूरी जिंदगी आपपर कुर्बान कर देते हैं। इसी मोहब्बत की मिसाल पेश करती और अपने पार्टनर के साथ मस्ती करते हुए कुत्तों की काफी वीडियो आपको सोशल मीडिय़ा पर मिल जाएंगी। उनमें से एक वीडियो आज हम आपको दिखाने वाले हैं।

हाल ही में ऐसा मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक कुत्ता बेसबॉल खेलता दिख रहा है। उसने मुंह में बेसबॉल के बेट को पकड़ा है और गेंद (Dog playing baseball video) को मारने की कोशिश कर रहा है।


ये भी पढ़े- सेकेंड हैंड साइकिल लाने के बाद गरीब पिता और बेटे की खुशी देख कर आप हो जाएंगे भावुक


इस वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट वायरल हॉग (Viral Hog) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, हैरानी की बात तो ये है कि कुत्ते को समझ आ रहा है कि बल्ले से बॉल (Dog try to hit ball with baseball bat) को मारना है। वैसे ये इनके साथ ज्यादा वक्त बिताने और अच्छी ट्रेनिंग का नतीजा है।

https://www.instagram.com/reel/Cd1mjbYASgA/?utm_source=ig_web_copy_link
वीडियो में कुत्ते ने मुंह में बेसबॉल बैट दबाया है। दूसरी तरफ से कोई उसे गेंद फेंकता है और वो उसे मारने की कोशिश में लग जाता है। पहली गेंद मिस करने के बाद वो दोबारा बॉल को मारने की कोशिश में लग जाता है। इस वीडियो को 45 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, और साथ ही लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं ।