Viral Video: हिरण आखिर तक लड़ता रहा तेंदुए से जिंदगी और मौत की रेस, जानें किसकी हुई जीत
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आए दिन ऐसी वीडियो वायरल(Video Viral) हो जाती हैं जो कभी-कभी दर्शकों की भी सांसे रोक देती हैं। स्पेशियली वाइल्ड लाइफ (Wild Life Videos) से जुड़े वीडिय़ो लोगों को काफी एट्रेक्ट करती हैं। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर से छाई हुई है। जिसको देखकर आप एक्साइट तो होंगी ही साथ ही आपकी सांसे भी पल भर के लिए थम जाएंगी।
ये भी पढ़े- Viral Video: 80 साल की दादी में ऐसी ताकत जिसे देख कर शर्मा जाएं युवा
ऐसी ही एक वीडियो हमारे टीम के सामने भी आया जिसमें एक तेंदुए (Leopard) को अपने शिकार यानी कि हिरण (Deer) का पीछा करते हुए देखा जा सकता है।
Hint: Even a rock can move in jungle.?#Forward pic.twitter.com/y7PU0Lqzkf
— SAKET (@Saket_Badola) February 14, 2021
इनमें से एक अपने पेट की आग मिटाने के लिए दौड़ रहा है और दूसरा जान बचाने के लिए। देखने वाली चीज ये इनकी रफतार जिसे देखकर आप पलक झपकाना भी भूल जाएंगे। वैसे आखिरकार हिरण की समझदारी ने उसकी जान बचा ही ली और तेंदुए को चकमा दे पाने में कामयाब रहा।