NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Viral Video: बच्चे को सीने से लगाए अपना इलाज कराने क्लीनिक पहुंचा बंदर, लोग हैरान

जब भी हम इंसानों को चोट लगती है, तब हमें पता होता है कि हमें पहले डॉ के पास जाना हैं, लेकिन किसी जानवर को अगर चोट लगे तो वह बस तड़पता रहता है। मगर आज इससे कुछ अलग हुआ है, जो आपको हैरान कर देगा।

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदरिया अपने बच्चे के साथ क्लिनिक पहुंचती है और अपना इलाज करवाती है। आधे से ज्यादा लोग तो इस वीडियो की सत्यता पर सवाल उठाने लगे हैं कि ये वाकई में सच्ची घटना है।
दरअसल से मामला बिहार के सासाराम का है, जहां के शाहजमा मोहल्ले में स्थित एक निजी क्लीनिक में मंगलवार को एक घायल बंदरिया अपने बच्चे को गोद में लेकर इलाज के लिए पहुंची। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में इसकी चर्चा होने लगी।

शाहजमा मोहल्ले में डॉ. एस.एम. अहमद के मेडिको नामक क्लीनिक में दोपहर के समय जब घायल बंदरिया अपने छोटे से बच्चे को लेकर क्लीनिक के अंदर आ गई और मरीज वाले टेबल पर बैठ गई तो लोग उसे देखकर हैरान हो गए। बंदरिया के चेहरे पर चोट के निशान थे। आस पास के लोगों के लिए ये वाकई चौंकाने वाली बात थी, क्योंकि इससे पहले ऐसा कोई मामला कभी देखने या सुनने को नहीं मिला था।

मामले में डॉ S.M. अहमद ने बताया कि पहले तो वह खुद थोड़ा डर गए, लेकिन बंदरिया के चेहरे के जख्म को देखकर वह जल्दी समझ गए कि यह जानवर घायल है, तथा इलाज के लिए उसके पास आई है। हैरानी की बात ये थी कि बंदरिया ने टेटनेस का इंजेक्शन भी आराम से लगवा लिया। जिसके बाद डॉ ने उसके चेहरे की चोट वाले घाव पर भी दवा लगाई। राहत मिलने के बाद डॉ. ने बंदरिया के लिए जाने की व्यवस्था भी की। हालांकि इस घटना ने सबको चौंका दिया है।