Viral Video: नई दुल्हन ने किया ‘गजबन’ पर स्टेज तोड़ डांस, खुले रह गए बारातियों के मुंह

शादियों में बारातियों का नाचना तो आम बात है, लेकिन जब दुलहन ही स्टेज पर चढ़कर ठुमकों की बरसात कर दे तो आस पास खड़े रिश्तेदारों के मुंह खुले के खुले रह जाते हैं। मानों शादी में चार चांद लग गए हों।

इन दिनों शादी का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। इस वायरल वीडियो में नई दुल्हन डीजे पर आते ही ऐसा डांस करती है कि बाराती भी दंग रह जाते हैं। तेजी से वायरल हो रहे वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है। जिसे अभी तक 71 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन सपना चौधरी के मोस्ट पॉपुलर गाने गजबन पर जमकर डांस कर रही है। सिर से पल्लू जरा सा भी नहीं खिसका है, लेकिन दुल्हन के स्टेप्स किसी प्रोफेशनल आर्टिस्ट से कम नहीं है। और बाराती दुल्हन के चारो ओर खड़े होकर डांस को टुकटुकी लगाए देख रहे हैं।


ये भी पढ़े- कोरोनाकाल में अपनों को खोने वाले बच्चों की कुछ इस तरह मद्द करेंगे PM मोदी


वहीं सोशल मीडिया पर दुल्हन के डांस की जमकर तारीफ हो रही हैं। किसी यूजर ने कमेंट करते हुए डांस की तारीफ की तो वहीं एक ने लिखा आपने तो सपना चौधरी को भी फेल कर दिया है।