NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Viral Video: फिल्म ‘जुग-जुग जियो’ के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन ने किया कुछ ऐसा काम, वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जुग-जुग जियो को लोकर चर्चाओं में बने हुए हैं। वरुण फिल्म की प्रमोशन खूब जोरो शोरो से कर रहे हैं। बता दें वरुण ने प्रमोशन के द्वरान कुछ ऐसा किया जिसे देख कर फैंस अब उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं । दरअसल हाल ही में मुंबई के ठाणे में स्थित एक मॉल में पहुंचे वरुण ने कुछ ऐसा किया कि वह सभी का दिल जीत ले गए। फैंस उनके प्रशंसा करते नहीं थक रहे और उन्हें गोल्डन हार्ट बता रहे हैं। दरअसल, एक फैन से मुलाकात के दौरान वरुण की दरियादिली देख लोग हैरान रह गए, इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

https://www.instagram.com/reel/CetUvD8qG2Q/?utm_source=ig_web_copy_link

वायरल वीडियो में वरुण को एक दिव्यांग फैन के साथ तस्वीरें क्लिक करवाते और बातें करते हुए देखा जा सकता है। अपने फेवरेट स्टार से मिल ये फैन बेहद खुश नजर आते हैं और मुस्कुराते हुए अपनी खुशी जाहिर करते हैं। वहीं वीडियो के आखिर में देखा जा सकता है कि ये युवक वरुण को किस करता है और उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं देता है। इस पर वरुण भी उस फैन के हाथों को चूमते हुए उसके सिर पर हाथ फेरते हैं और फिर वहां से निकल जाते हैं। लुक की बात करे तो वरुण ग्रीन आउटफिट में बेहद कूल और डैशिंग नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/CevYRm8j4de/?utm_source=ig_web_copy_link

वरुण और उनके फैन का ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद से ही वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक्स बरसा रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वरुण धवन की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। कई फैन उन्हें ‘गोल्डन हार्ट’ बता रहा है तो कोई ‘डाउन टू अर्थ’ कह कर इस स्टार की तारीफ कर रहा है।

https://www.instagram.com/tv/CetUEnCAknd/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें कि राज मेहता के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में वरुण धवन कियारा आडवाणी के साथ लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वरुण और कियारा के साथ अनिल कपूर और नीतू कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म 24 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

https://www.instagram.com/tv/CevWC8QADYx/?utm_source=ig_web_copy_link