विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 24,078 रन हो गए हैं और उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा जिन्होंने भारत के लिए 24,064 रन बनाए थे।
वहीं, विराट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 24078 रन बना लिए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने भारत के लिए 664 मैचों में 48.52 की औसत से 34357 रन बनाए हैं।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन टी-20 मैचों की सिरीज़ में 2-1 से हरा दिया. आख़िरी और निर्णायक मुक़ाबले में विराट कोहली ने 63 रनों की शानदार पारी खेली. मैच के बाद विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर अनुभव साझा किया. pic.twitter.com/Kj60f6nWIn
— BBC News Hindi (@BBCHindi) September 26, 2022
इन रिकॉर्ड्स में सचिन से पीछे हैं कोहली:
1. कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक (19) ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवार्ड जीतने वाले सचिन (20) के बाद दूसरे क्रिकेटर हैं।
2. कोहली, सचिन (49) के बाद वनडे में सर्वाधिक शतक (43) जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
3. कोहली (दो बार 11-11 (2018, 2017) एक कैलेंडर वर्ष (टेस्ट, वनडे, टी-20 अंतरराष्ट्रीय) में सर्वाधिक शतक जमाने वाले सचिन (12, 1998) के बाद दूसरे क्रिकेटर हैं।
4. कोहली (12,344) वनडे में छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सचिन (18,426) पहले नंबर पर।