विवेक शर्मा: कलाकार से राजनेता बनने का सफ़र
विवेक शर्मा का जन्म 1991 में पंजाब के शहर पठानकोट में हुआ था | ये एक भारतीय एक्टर, रचनात्मक ग्राफ़िक डिज़ाइनर और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर भी है, जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए काम करते है | विवेक शर्मा ने अपनी पहली शॉर्ट फिल्म ‘मिशन ऑफ स्वच्छ भारत’ से आर्टसिटी इंडिया में एक नई पहचान दिलाई | इसके अलावा इनमें सबसे बड़ी है कि ये कहीं भी जाते है तो बड़े ही हँसमुख रंग में लोगो से मिला करते है और लोग इन्हें उतना ही प्यार भी करते है |
कैरियर
फिल्मों में अभिनय करने से पहले विवेक शर्मा ने करीब 8 सालो से ग्राफ़िक डिज़ाइन में अपना एक अलग मुकाम बनाया है और इसके साथ ही एक न्यूज दैनिक पेपर वारदात A to Z में पत्रकार के रूप में कार्य किया है| वहीं, से इनका पत्रकार से कलाकार का सफर की शरुवात हुई, साल 2017 में उन्होंने सफर अवार्ड से सम्मनित किया गया। इसके बाद विवेक की एक नई वीडियो एल्बम 2021 में “इश्क़ में यारा” आयी, जो की श्रीहंस म्यूजिक की पेशकश और जानी मानी वूगी बूगी फ़ेम डांसर ममता श्रीवास्तव की आवाज़ और बॉबी फकीरा प्लेबैक सिंगर और निर्देशक नीरज गुप्ता के बैनर तले बनी। विवेक शर्मा को राजनीति में ऐसी कोई चाहत नही थी लेकिन राजनीति वाले लोगो से थोड़ा साथ जुड़ा और समाज के लिये कुछ कार्य किये, तो अपने आप दिलचस्पी बन गई फिर विवेक शर्मा को युवा मोर्चा के साथियों के साथ जुड़ कर और महामंत्री भजनपुरा मंडल युवा मोर्चा में पद मिला ।
READ IT TOO- राम मंदिर के बाद अब मथुरा की बारी