NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बंगाल में 45 सीटों के लिए मतदान शुरू

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल के छह जिलों की 45 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान अधिकतर मतदान केंद्रों पर वोटर्स कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करते नजर आए।

वहीं चौथे चरण के चुनाव के बाद आयोग पहले से ज्यादा सतर्क हो गया है।

सुबह साढ़े नौ बजे तक राज्य में 16.15 फीसदी मतदान हो चुका है।

इस बार भाजपा पर अपने गढ़ जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिम्पोंग सीट को बचाने की चुनौती होगी। साथ ही उत्तर 24 परगना के 15 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

यह चरण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बहुत खास हैं क्योंकि जिन 45 सीटों पर वोटिंग होगी, 2019 लोकसभा चुनाव में यहां भाजपा को टीएमसी से अधिक वोट मिले थे।

इन सीटों के वोट मिला दें तो भाजपा को 45 परसेंट और टीएमसी को 41.5 परसेंट वोट मिले थे।

बंगाल में पहले चरण के तहत 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को वोटिंग हुई थी। दूसरे चरण में 30 सीटों पर 1 अप्रैल को मतदान हुआ। तीसरे चरण में 31 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल और चौथे चरण में पांच जिलों की 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग हुई थी।