NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पश्चिम बंगाल के जंगीपुर और शमशेरगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान के तारीख का ऐलान : जानिए क्यों हुआ था स्थगित

चुनाव आयोग ने मुर्शिदाबाद की दो विधानसभा क्षेत्र जंगीपुर और शमशेरगंज में वोटिंग की तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने 13 मई को मतदान कराने की घोषणा की है। लेकिन कांग्रेस लेफ्ट गठबंधन, टीएमसी, और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तारीख बढ़ाने की मांग की है।

यह सभी पार्टियों ने अपने पत्र में यह तर्क दिया है कि इस बार का ईद का त्योहार 13 या 14 मई को पड़ने वाला है। इसलिए चुनाव आयोग से सभी पार्टियों ने मांग की है कि ईद के 3 दिन बाद मतदान की घोषणा की जाए।

बता दें कि मुर्शिदाबाद के इन दोनों विधानसभा क्षेत्र में 22 अप्रैल को मतदान होना था लेकिन 15 अप्रैल को शमशेरगंज से कांग्रेस प्रत्याशी रेजाउल हक और 16 अप्रैल को जंगीपुर से कांग्रेस-लेफ्ट संयुक्त मोर्चा प्रत्याशी प्रदीप नंदी की कोरोना से मृत्यु हो गई। जिसके बाद चुनाव आयोग को मतदान टालना पड़ा था।

पश्चिम बंगाल के मस्जिद समिति की सबसे बड़ी संस्था बंगाल इमाम एसोसिएशन ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान की तारीख बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि इस बार 13 या 14 मई को ईद मनाई जाएगी। और इस क्षेत्र में मुस्लिम लोगों की संख्या काफी तादाद में है, इसलिए तीन या चार दिन बाद मतदान की तारीख रखी जाए।

अब देखना है कि क्या चुनाव आयोग मतदान की तारीख बढ़ाता है या इसी तारीख से मतदान होगा।