NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उत्‍तर प्रदेश में 27 पर सीटों पर जारी है मतदान, रामगोपाल यादव ने कहा कि निष्पक्ष वोटिंग हो तो सपा सभी सीटों पर जीतेगी

उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद की आज सुबह आठ बजे से 36 में से 27 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें कई सीटें ऐसी हैं जहां नामांकन से ठीक पहले प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले ल‍िया तो कहीं नामांकन में हुई गलत‍ियों को दूर करने के ल‍िए जब प्रत्‍याश‍ियों को दुबारा बुलाया गया तो वो समय पर पहुंचे ही नहीं।

आज यूपी विधान परिषद में 36 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन नौ सीटों पर भाजपा के अलावा अन्य पार्टी के प्रत्याशी मैदान में नहीं हैं। इस कारण नौ सीटों पर भाजपा प्रत्‍याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय है, मतलब कि इन नौ सीटों पर बीजेपी के खिलाफ कोई और प्रत्याशी नहीं खड़ा है। यूपी एमएलसी चुनाव का परिणाम 12 अप्रैल को आएगा।

परिषद कि नौ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के निर्विरोध प्रत्याशी हैं ज‍िनमें श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत मिर्जापुर-सोनभद्र, ओम प्रकाश सिंह मथुरा-एटा-मैनपुरी, आशीष यादव मथुरा-एटा-मैनपुरी, वागीश पाठक बदायूं, अशोक अग्रवाल हरदोई, अनूप गुप्ता लखीमपुर खीरी, जितेंद्र सिंह सेंगर बांदा-हमीरपुर, ऋषिपाल सिंह अलीगढ़, नरेन्द्र भाटी बुलंदशहर सीट शामिल है।