NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राज्यसभा की 57 सीटों में से 16 पर वोटिंग आज

देश में अगला राष्ट्रपति किस पार्टी से होगा, इसके लिए आज यानी 10 जून का दिन काफी अहम होने जा रहा है. दरअसल आज राज्यसभा की 16 सीटों के लिए वोटिंग होने जा रही है.

देश के 4 राज्यों में होने वाले इस चुनाव में जिस पार्टी या गठबंधन को ज्यादा सीटें मिलेंगी, उसका पलड़ा राष्ट्रपति चुनाव में भारी हो जाएगा.

चुनाव आयोग के मुताबिक राज्यसभा चुनाव के लिए आज सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. वोटिंग खत्म होने के 1 घंटे बाद यानी कि शाम 5 बजे से वोटों की काउंटिंग शुरू कर दी जाएगी. राज्यसभा में सदस्यों का कार्यकाल 6 साल का होता है और हर 2 साल बाद एक तिहाई सदस्य रिटायर हो जाते हैं.


इस बार कुल 55 सदस्यों का चुनाव होना था. इनमें से 39 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं. बची हुई 16 सीटों पर आज वोटिंग होगी.