राज्यसभा की 57 सीटों में से 16 पर वोटिंग आज
देश में अगला राष्ट्रपति किस पार्टी से होगा, इसके लिए आज यानी 10 जून का दिन काफी अहम होने जा रहा है. दरअसल आज राज्यसभा की 16 सीटों के लिए वोटिंग होने जा रही है.
देश के 4 राज्यों में होने वाले इस चुनाव में जिस पार्टी या गठबंधन को ज्यादा सीटें मिलेंगी, उसका पलड़ा राष्ट्रपति चुनाव में भारी हो जाएगा.
Rajya Sabha Election 2022 Voting On 16 Out Of 57 Rajya Sabha Seats Today Key Points https://t.co/avhAczHwwY
— india Exam – indExam.in (@indiaExam12) June 10, 2022
चुनाव आयोग के मुताबिक राज्यसभा चुनाव के लिए आज सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. वोटिंग खत्म होने के 1 घंटे बाद यानी कि शाम 5 बजे से वोटों की काउंटिंग शुरू कर दी जाएगी. राज्यसभा में सदस्यों का कार्यकाल 6 साल का होता है और हर 2 साल बाद एक तिहाई सदस्य रिटायर हो जाते हैं.
Rajya Sabha Elections 2022 Live Updates: Polling for 16 Seats in Four States Today, Voting to be Watched by Special Observers#RajyaSabhaElections #RajyaSabhaElection2022 #RajyaSabha https://t.co/6LuYF2LXvG
— LatestLY (@latestly) June 10, 2022
इस बार कुल 55 सदस्यों का चुनाव होना था. इनमें से 39 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं. बची हुई 16 सीटों पर आज वोटिंग होगी.