वृंदावन: डीएम का चश्मा लेकर भागा बंदर, देखें तस्वीरें…
वृंदावन (उत्तर प्रदेश) पहुंचे मथुरा ज़िले के ज़िलाधिकारी (डीएम) नवनीत सिंह चहल का चश्मा लेकर भागे बंदर का वीडियो सामने आया है।
वीडियो में कई अधिकारी बंदर को घेरे हुए दिख रहे हैं और काफी देर की मशक्कत के बाद उन्हें चश्मा वापस मिला था। वहीं, वीडियो के बैकग्राउंड में एक व्यक्ति ने कहा, “टूट गया जी।”
*डीएम का चश्मा बंदर ने छीना*
मथुरा। वृंदावन में बंदर ने जिलाधिकारी नवनीत चहल का चश्मा छीना। बड़ी मिन्नतों और खाने का सामान मिलने के बाद डीएम का चश्मा बंदरों ने लौटाया। pic.twitter.com/SVxaBzM2f3— vijay Sharma ( मोदी का परिवार) (@jyotsna140285) August 21, 2022
जानकारी के मुताबिक जब मथुरा के डीएम नवनीत चहल वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पर निरीक्षण करने पहुंचे थे।
डीएम साहब जैसे ही मंदिर के पास पहुंचे तो अचानक से एक बंदर उनके चश्मे को लेकर भाग गया, जिसके बाद जब डीएम साहब को अपना चस्मा गायब हुआ दिखा तो वहां तैनात पुलिसकर्मी लगातार उसे छुड़ाने के लिए भाग दौड़ करने में जुट गए।
काफी देर तक यह क्रम चलता रहा। आखिरकार बड़ी मिन्नतों के बाद डीएम का चश्मा बंदरों ने लौटा दिया।