Breaking News

NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
वृंदावन: डीएम का चश्मा लेकर भागा बंदर, देखें तस्वीरें…

वृंदावन (उत्तर प्रदेश) पहुंचे मथुरा ज़िले के ज़िलाधिकारी (डीएम) नवनीत सिंह चहल का चश्मा लेकर भागे बंदर का वीडियो सामने आया है।

वीडियो में कई अधिकारी बंदर को घेरे हुए दिख रहे हैं और काफी देर की मशक्कत के बाद उन्हें चश्मा वापस मिला था। वहीं, वीडियो के बैकग्राउंड में एक व्यक्ति ने कहा, “टूट गया जी।”

जानकारी के मुताबिक जब मथुरा के डीएम नवनीत चहल वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पर निरीक्षण करने पहुंचे थे।

डीएम साहब जैसे ही मंदिर के पास पहुंचे तो अचानक से एक बंदर उनके चश्मे को लेकर भाग गया, जिसके बाद जब डीएम साहब को अपना चस्मा गायब हुआ दिखा तो वहां तैनात पुलिसकर्मी लगातार उसे छुड़ाने के लिए भाग दौड़ करने में जुट गए।

काफी देर तक यह क्रम चलता रहा। आखिरकार बड़ी मिन्नतों के बाद डीएम का चश्मा बंदरों ने लौटा दिया।