वीवीएस लक्ष्मण ने कहा श्रेयस को दूसरे टेस्ट में भी मिलेगा मौका, हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान विराट कोहली पर पूरा भरोसा
न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही श्रेयस अय्यर ने सेंचुरी और हाफसेंचुरी जड़ इतिहास रच डाला था। उन्हें विराट कोहली की जगह प्लेइंग XI में जगह मिली थी और अब कप्तान विराट की टीम में वापसी के बाद अय्यर को टीम से बाहर करने की चर्चा भी होने लगी है। श्रेयस ने जिस तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में दबाव वाली परिस्थितियों में दोनों पारियां खेली थीं, उसके बाद से उनकी खूब तारीफ हो रही है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान विराट उनके साथ नाइंसाफी नहीं होंने देंगे।
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘फॉलो द ब्लूज’ कहा, ‘श्रेयस ने दोनों पारियों में बल्लेबाजी की और सेंचुरी और हाफसेंचुरी जड़ी। लेकिन दोनों पारियां उस समय आईं, जब टीम इंडिया दबाव में थी, तो ऐसे में यह उनका शानदार प्रदर्शन था। यह मुश्किल होगा लेकिन मुझे लगता है कि मयंक अग्रवाल दोनों पारियों में सहज नहीं दिखे और अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। चेतेश्वर पुजारा पारी की शुरुआत कर सकते हैं, वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं। नंबर तीन पर अजिंक्य रहाणे को भेजा जा सकता है और फिर विराट कोहली चौथे स्थान वही श्रेयस पांचवे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘जो उन्होंने कानपुर में किया उसके बाद आप उनके प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। तो मुझे लगता है कि राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के लिए यह फैसला लेना आसान नहीं होगा। मुझे उम्मीद है कि दोनों सही फैसला लेंगे और श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं करेंगे।’