यूपी समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिन के लिए अधिक और बहुत अधिक बारिश की चेतावनी

मौसम में छिटपुट बारिश और बादलों की आवाजाही का खेल जारी है। रविवार को सुबह से ही कभी धूप तो कभी छांव की स्थिति बनी रही।

आईएमडी ने 11 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश में बहुत अधिक बारिश जबकि उत्तर प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा, और तेलंगाना में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, असम और मेघालय में 11-12 अक्टूबर को अधिक बारिश हो सकती है।

वहीं, तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में 11 से 14 अक्टूबर तक भारी बारिश हो सकती है।

11 अक्तूबर को इन राज्यों में हो सकी है भारी बारिश

मौसम विज्ञान ने बताया है कि 11 अक्तूबर को पूर्वोत्तर के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम ,बिहार, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु और पुडुचेरी, ईस्ट मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल में गंगा के किनारे के इलाके और गोवा आदि में दिनभर बादल छाए रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

12 अक्तूबर को देश के अधिकांश राज्यों में मौसम रहेगा साफ

मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाली 12 तारीख को मौसम में कुछ सुधार आएगा। 12 अक्तूबर को देश के अधिकांश राज्यों में मौसम साफ रहेगा। उस दिन सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु के साथ ही पुडुचेरी में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश में बिजली कड़कने और तेज हवाओं के चलने का अनुमान है।