स्मार्टफोन, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर देखते हैं IPL , तो अब Disney Hotstar पर नहीं यहां देख सकेंगे मैच
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के समाप्त हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन आने वाले सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं बता दें IPL के अगले पांच सीजन (IPL 2023 से 2027 तक ) के लिए मीडिया राइट्स की नीलामी हो गई है। डिज्नी स्टार नेटवर्क ने भारतीय उपमहाद्वीप में टीवी पर लीग के प्रसारण अधिकार खरीदे हैं। पांच साल के लिए स्टार ने 23,575 करोड़ रुपए की सबसे ज्यादा बोली लगाई। यानी, अगर आपको मैच टीवी पर देखना है तो डिज्नी स्टार के स्पोर्ट्स चैनल सब्सक्राइब करने होंगे।
IPL media rights (TV & Digital) for the 2023-2027 cycle sold at Rs 44,075 crores; bid won by two separate broadcasters: Sources
— ANI (@ANI) June 13, 2022
लेना होगा VOOT का सब्सक्रिप्शन
वहीं, भारतीय उपमहाद्वीप के डिजिटल राइट्स वायकॉम-18 को मिले हैं। इसके लिए कंपनी ने 20,500 करोड़ रुपए की बोली लगाई है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपको IPL के मैच स्मार्टफोन, लैपटॉप/कंप्यूटर या स्मार्ट टीवी पर देखना है तो VOOT का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। VOOT 1 साल के सब्सक्रिप्शन लेने के लिए फिलहाल 299 रुपए चार्ज करता है।
I congratulate Viacome18 for winning Aus, SA, UK,
Times have got MENA & US, who win the Rest of the World Rights. The IPL is as popular outside India as it is here and
the viewers will be able to enjoy top-class cricket.— Jay Shah (@JayShah) June 14, 2022
अमेरिका, यूरोप या ऑस्ट्रेलिया वाले यहां देखें
अगर आप दक्षिण एशिया से बाहर अमेरिका, यूरोप या ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं तो IPL के मैच देखने के लिए आपको टाइम्स इंटरनेट और वॉयकॉम 18 का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। अमेरिका और मिडिल ईस्ट के राइट्स टाइम्स इंटरनेट ने खरीदे हैं। वहीं, यूरोप (इंग्लैंड सहित), ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के मीडिया राइट्स वॉयकॉम 18 के पास हैं।
Iam thrilled to announce that STAR INDIA wins India
TV rights with their bid of Rs 23,575 crores. The bid is a direct testimony to the BCCI’s organizational capabilities despite two pandemic years.— Jay Shah (@JayShah) June 14, 2022
दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बनी IPL
BCCI को IPL के एक मैच के एवज में 118 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस तरह एक मैच के ब्रॉडकास्ट राइट्स के हिसाब से IPL अब दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग हो गई है। IPL ने EPl (86 करोड़ रुपए प्रति मैच) को पछाड़ा है। अब इससे ज्यादा रकम सिर्फ अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) को मिली है। NFL को हर मैच के ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए 133 करोड़ रुपए मिलते हैं।
2025 और 2026 में बढ़ाई जाएगी मुकाबलों की संख्या
बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) आने वाले पांच सालों में IPL के 410 मैच आयोजित कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड ने यह प्रस्ताव इसलिए तैयार किया है, ताकि मीडिया राइट्स ऑक्शन में ब्रॉडकास्टर्स ज्यादा से ज्यादा बोली लगाएं। बोर्ड 2023-24 में 74-74 मैच ही कराने जा रहा है। उसके बाद साल 2025 और 2026 में मुकाबलों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इन दोनों साल में 84-84 मुकाबले होंगे। 2027 में 94 मैच कराने की योजना है।
Viacom18 bags digital rights with its winning bid of Rs 23,758 cr. India has seen a digital revolution & the sector has endless potential. The digital landscape has changed the way cricket is watched. It has been a big factor in the growth of the game & the Digital India vision.
— Jay Shah (@JayShah) June 14, 2022
BCCI को मिले 48,390.52 करोड़
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले पांच सीजन (2023 से 2027) के मीडिया राइट्स की नीलामी से BCCI को 48,390.52 करोड़ रुपए मिले हैं। डिज्नी स्टार ने भारतीय महाद्वीप के TV राइट्स को 23,575 करोड़ रुपए में खरीदा। वायकॉम 18 ने भारतीय महाद्वीप के डिजिटल राइट्स को 20,500 करोड़ रुपए में और चुनिंदा 98 मैचों के नॉन एक्सक्लूसिव डिजिटल राइट्स को 3,258 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। बता दें भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर के राइट्स वॉयकॉम 18 और टाइम्स इंटरनेट ने खरीदे हैं। इसके लिए 1057 करोड़ रुपए की बोली लगी। इस तरह चारों पैकेज को मिलाकर 48,390.52 रुपए की रकम BCCI को मिलेगी।
I thank all the bidders for their active interest in securing the IPL Media Rights. As a key stakeholder, the BCCI will do everything possible to help you realise the full value of your investments.
— Jay Shah (@JayShah) June 14, 2022
प्रसारण के लिए एक मैच के बदले देने होंगे इतने करोड़ रुपए
स्टार TV पर प्रसारण के लिए एक मैच के बदले 57.5 करोड़ रुपए देगी। वायकॉम 18 डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारण के लिए प्रति मैच 50 करोड़ रुपए देगी। हर सीजन में नॉन एक्सक्लूसिव डिजिटल राइट्स के लिए वायकॉम प्रति मैच 33.24 करोड़ रुपए देगी। पिछली बार स्टार ने TV और डिजिटल राइट्स दोनों 16,348 करोड़ रुपए में खरीदे थे। इस बार राशि में करीब तीन गुना की बढ़ोतरी हुई है।
एक मैच के एवज में 118 करोड़ रुपए मिलेंगे BCCI को
BCCI को IPL के एक मैच के एवज में 118 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस तरह एक मैच के ब्रॉडकास्ट राइट्स के हिसाब से IPL अब दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग हो गई है। IPL ने EPl (86 करोड़ रुपए प्रति मैच) को पछाड़ा है। अब इससे ज्यादा रकम सिर्फ अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) को मिली है। NFL को हर मैच के ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए 133 करोड़ रुपए मिलते हैं।
Since its inception, the IPL has been synonymous with growth & today is a red-letter day for India Cricket, with Brand IPL
touching a new high with e-auction resulting in INR 48,390 cr value. IPL is now the 2nd most valued sporting league in the world in terms of per
match value!— Jay Shah (@JayShah) June 14, 2022
जानिए किस पैकेज में क्या था और किसने खरीदा
पहला पैकेज
पहले पैकेज में भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी राइट्स शामिल थे। इसे हासिल करने वाली कंपनी भारत सहित दक्षिण एशिया के देशों में लीग का टीवी पर प्रसारण करेगी। इस पैकेज में एक मैच का बेस प्राइस 49 करोड़ रुपए था। इस पैकेज को स्टार ने खरीदा।
दूसरा पैकेज
दूसरा पैकेज भारतीय उपमहाद्वीप में डिजिटल राइट्स का है। इसे हासिल करने वाली कंपनी दक्षिण एशिया में लीग का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारण करेगी। एक मैच का बेस प्राइस 33 करोड़ रुपए था। इस पैकेज को वायकॉम 18 ने खरीदा।
तीसरा पैकेज
तीसरे पैकेज में चुनिंदा मैचों के डिजिटल राइट्स शामिल किए गए हैं। इनमें सीजन का पहला मैच, वीकएंड पर होने वाले हर डबल हेडर में शाम वाला मैच और चार प्लेऑफ मुकाबलों को रखा गया है। अगले 5 सीजन में इस कैटेगरी के 98 मैच होंगे। एक मैच का बेस प्राइस 16 करोड़ रुपए है। वायकॉम 18 ने इसके राइट्स खरीद लिए हैं। वायकॉम ने तीसरे पैकेज के लिए इतनी बड़ी बोली इसलिए लगाई ताकि उसके अलावा और कोई ब्रॉडकास्टर डिजिटल प्लेफॉर्म पर मैचों का प्रसारण न कर सके।
चौथा पैकेज
चौथे पैकेज में भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर के टीवी और डिजिटल प्रसारण अधिकार शामिल थे। एक मैच का बेस प्राइस 3 करोड़ रुपए था। वॉयकॉम 18 ने यूरोप (UK सहित) और ऑस्ट्रेलिया के राइट्स खरीदे। टाइम्स इंटनेट ने अमेरिका और मिडिल ईस्ट के राइट्स खरीदे हैं।