अगले एक साल में टोल ख़त्म करने की योजना, हाइवे पर लगेंगे जीपीएस ट्रैकर: नितिन गडकरी

केन्द्र्य सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में कहा कि केंद्र सरकार अगले एक साल में पुरे देश भर में टोल ख़त्म करने की योजना पर काम कर रही है। नितिन गडकरी ने कहा, “आने वाले वक़्त में टेक्नोलॉजी की मदद से लोगों को उतना ही टोल देना होगा, जितना वे सड़क पर चलेंगे।

दरअसल, अमरोहा से बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने गढ़ मुक्तेश्वर के पास सड़क पर नगर निगम की सीमा में टोल प्लाजा होने का मुद्दा उठाया। नितिन गडकरी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमें इस बात की जानकारी है, कई जगहों पर नगर निगम सीमा के अंदर में टोल टैक्स का निर्माण किया गया है। जो निश्चित रुप से अन्याय है। नितिन गडकरी ने आगे कहा, “ये हमने कॉन्ट्रैक्ट कंपनियों को थोड़ा अधिक मलाई देने के लिए किया था, अगर अब हम उसे हटाएंगे तो कम्पनिया हमसे मुआवजा मांगेगी।

1 साल में टोल ख़त्म हो जाएगा

केंद्र मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अगले एक साल में देश में टोल समाप्त हो जाएगा। सरकार ऐसी तकनीक पर काम कर रही है, जिसमे जीपीएस की मदद से टोल वसूला जाए।जब आप गाड़ी लेकर हाइवे पर जाएंगे, वहां पर जीपीएस कैमरा आपकी गाडी का फोटो ले लेगा, इसके बाद जब आप हाइवे से उतरेंगे तो भी आपकी तस्वीर ले ली जाएगी; इस तरह से आपको सिर्फ उतना ही टोल चुकाना होगा, जितना आप रोड पर चलेंगे।


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्ष वर्धन को ‘स्टॉप टीबी पार्टनर्शिप बोर्ड’ का अध्यक्ष बनाया गया


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp