NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मौसम: दिल्ली-NCR में आज बारिश, UP-MP में भी बरसेंगे बादल, गर्मी से मिलेगी राहत

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज शनिवार यानि 7 अगस्त को कुछ घंटों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश होने की सुचना दी है। राजस्थान में भारी बारिश के बाद बांधों से पानी छोड़े जाने की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं और उधर, मध्य प्रदेश में भी आज भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।

आईएमडी ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा, ‘अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, खेकरा, गुलोठी, बुलंदशहर, बिलारी, मिलक, बागपत, चंदौसी (यूपी) और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।’

बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को उमस की स्थिति रही और अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नमी का स्तर 88 प्रतिशत से 55 प्रतिशत के बीच रहा। हरियाणा और पंजाब में भी दिल्ली के समान ही मौसम रहा। गुरुग्राम में 34.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

उत्तर प्रदेश में आज भी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि देवबंद (सहारनपुर), गायघाट (बलिया) और प्रयागराज, सलेमपुर (देवरिया), मुजफ्फरनगर और ललितपुर में भी हल्की से मध्यम बारिश होगी।

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 17 जिलों में ‘ऑरेंज और ‘येलो अलर्ट के साथ मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने प्रदेश के पांच जिलों विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना और अशोक नगर के अलग-अलग स्थानों पर ‘ऑरेंज अलर्ट के तहत 64 से 204 मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके अलावा सीहोर, शाजापुर, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, शिवपुरी, दतिया, सिवनी, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी और श्योपुर के लिए ‘यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अनुसार, अगले पांच दिनों में उत्तराखंड में कुछ जगहों पर हल्की से भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में शनिवार को सवाई माधोपुर, धौलपुर, करौली और बारां जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।


ये भी पढ़े –रोटी एक फायदे अनेक


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn