Weather Update: जानिए देश के मौसम का हाल, मुंबई में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिती

देश के कई राज्यों में मॉनसून आ चुका है और लोगों को गर्मी से राहत मिलना शुरू हो गई है। कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है तो कई राज्यों में बाढ़ की स्थिती बनी हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को दिल्ली में ‘येलो’ अलर्ट और बुधवार के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल सहित कई राज्यों में बारिश होने की भी संभावना है।

दिल्ली
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से थोड़ी ज्यादा बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इस दौरान दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।बता दें कि दिल्ली में सोमवार अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। यह इस मौसम का सामान्य तापमान होता है।

मुंबई
वहीं आज मुंबई और इसके आसपास के इलाको में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है। बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। एक तरफ सड़कों पर भारी जलजभराव है, तो वहीं दूसरी तरफ मुम्बई की लाइफ लाइन कही जानेवाली लोकल ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है।


मुम्बई सेंट्रल लाइन के सायन स्टेशन पर ट्रैक पर 2 ईंच तक पानी भर गया है। रेलवे ट्रैक पानी में डूबने से ट्रेनों का परिचालन ठीक प्रकार से नहीं हो रहा है। यहां तकरीबन 15 से 20 मिनट की देरी से ट्रेनें चल रही हैं। मुंबई और आस पास के जिलों में भारी बारिश के चलते कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।

राजस्थान
राजस्थान के कई जिलो में इस हफ्ते के आखिर तक मानसूनी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इस बीच कुछ इलाकों में भारी व बेहद भारी बारिश पड़ने का अनुमान है। फिलहाल उत्तरी ओडिशा और झारखंड के ऊपर कम दबाव वाला क्षेत्र बने होने के कारण अगले कुछ दिनों तक राज्य के दक्षिणी हिस्सों में कुछ जगहों पर भारी बारिश और एक-दो जगहों पर बेहद भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर और सिरोही जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश की आशंका के देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है, तो वहीं राजसमंद, नागौर और पाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

उधर, जम्मू कश्मीर के कंगन के कुल्लन गांव में अचानक आई बाढ़ से श्रीनगर-लेह राजमार्ग अवरूद्ध उत्पन्न हो गया है।