Weather Update: जानिए देश के मौसम का हाल, मुंबई में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिती
देश के कई राज्यों में मॉनसून आ चुका है और लोगों को गर्मी से राहत मिलना शुरू हो गई है। कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है तो कई राज्यों में बाढ़ की स्थिती बनी हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को दिल्ली में ‘येलो’ अलर्ट और बुधवार के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल सहित कई राज्यों में बारिश होने की भी संभावना है।
Isolated heavy rainfall over Punjab, Haryana, Chandigarh-Delhi during 07th-09th; West U.P on 09th; East Rajasthan on 06th; West Rajasthan on 05th & 07th July. Isolated heavy to very heavy rainfall over West Rajasthan on 08th & 09th; East Rajasthan on 05th & during 07th-09th July
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 5, 2022
दिल्ली
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से थोड़ी ज्यादा बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इस दौरान दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।बता दें कि दिल्ली में सोमवार अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। यह इस मौसम का सामान्य तापमान होता है।
IMD has issued an orange alert in the national capital for July 6. #Monsoon2022 #DelhiWeather https://t.co/5XFxEqWfOU
— IndiaToday (@IndiaToday) July 5, 2022
मुंबई
वहीं आज मुंबई और इसके आसपास के इलाको में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है। बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। एक तरफ सड़कों पर भारी जलजभराव है, तो वहीं दूसरी तरफ मुम्बई की लाइफ लाइन कही जानेवाली लोकल ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है।
#WATCH | Maharashtra: Sion area of Mumbai witnessed waterlogging in the wake of heavy rains in the city. Visuals from last night. pic.twitter.com/tjniUJ74RE
— ANI (@ANI) July 5, 2022
मुम्बई सेंट्रल लाइन के सायन स्टेशन पर ट्रैक पर 2 ईंच तक पानी भर गया है। रेलवे ट्रैक पानी में डूबने से ट्रेनों का परिचालन ठीक प्रकार से नहीं हो रहा है। यहां तकरीबन 15 से 20 मिनट की देरी से ट्रेनें चल रही हैं। मुंबई और आस पास के जिलों में भारी बारिश के चलते कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।
#WATCH | Maharashtra: Mumbai wakes up to severe waterlogging in the aftermath of heavy rains lashing the city.
(Visuals from Andheri Subway) pic.twitter.com/wcGjcMRdoR
— ANI (@ANI) July 5, 2022
Mumbai: A house was badly damaged where a landslide was reported in Ghatkopar, Panchsheel Nagar amidst the heavy rains, today. pic.twitter.com/jtAXYWffVP
— ANI (@ANI) July 5, 2022
राजस्थान
राजस्थान के कई जिलो में इस हफ्ते के आखिर तक मानसूनी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इस बीच कुछ इलाकों में भारी व बेहद भारी बारिश पड़ने का अनुमान है। फिलहाल उत्तरी ओडिशा और झारखंड के ऊपर कम दबाव वाला क्षेत्र बने होने के कारण अगले कुछ दिनों तक राज्य के दक्षिणी हिस्सों में कुछ जगहों पर भारी बारिश और एक-दो जगहों पर बेहद भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर और सिरोही जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश की आशंका के देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है, तो वहीं राजसमंद, नागौर और पाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
#WeatherForecast | Today, heavy rains may pound MP, Chhattisgarh, Goa, Karnataka, Kerala, Kashmir, Himachal Pradesh, Uttarakhand, Rajasthan, Odisha, Northeast India, Gujarat, Maharashtra, coastal Andhra Pradesh, Telangana, and Tamil Nadu.
Full forecast: https://t.co/Je2uMu8RKd pic.twitter.com/Ac93YNEWfM
— The Weather Channel India (@weatherindia) July 5, 2022
उधर, जम्मू कश्मीर के कंगन के कुल्लन गांव में अचानक आई बाढ़ से श्रीनगर-लेह राजमार्ग अवरूद्ध उत्पन्न हो गया है।
#WATCH | Ganderbal, J&K | Srinagar-Leh highway blocked after flash floods in Kullan village of Kangan occur pic.twitter.com/5bKAZNKtHw
— ANI (@ANI) July 5, 2022